Maharashtra Civic Polls: महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख पर गहमागहमी जारी है। इस बीच नागपुर में शुक्रवार (2 जनवरी) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक उम्मीदवार के समर्थकों ने उन्हें घर में बंद कर दिया। ताकि वह अपना नामांकन वापस न ले सकें। भगवा पार्टी ने उन्हें अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की अपील की थी। बीजेपी ने अपने एबी फॉर्म (नामांकन दाखिल करने के लिए आवश्यक एक महत्वपूर्ण दस्तावेज) में वार्ड 13 (D) से विजय होले और किसान गावंडे को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन बाद में पार्टी ने गावंडे से चुनावी मैदान से हटने को कहा।
इस फैसले से बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक वर्ग नाराज हो गया। वह वार्ड 13 (D) के अंतर्गत आने वाले हजारीपहाड़ इलाके से प्रतिनिधित्व चाहता था। इसके बाद गावंडे के समर्थकों ने उन्हें घर में बंद कर दिया, ताकि वह निर्वाचन अधिकारी से मिलकर अपना नामांकन वापस न ले सकें। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की।
बीजेपी के विधान परिषद सदस्य परिणय फुके और स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाया, जिसके बाद गावंडे ने अपना नामांकन वापस ले लिया। गावंडे ने पीटीआई से कहा, “इलाके के BJP कार्यकर्ता चाहते थे कि मैं चुनाव लड़ूं, इसलिए वे नाराज हो गए। हम पार्टी नेतृत्व के फैसले को समझते हैं। इसी वजह से मैंने नामांकन वापस ले लिया।“
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/due-to-cold-wave-uttar-pradesh-and-delhi-schools-to-be-closed-till-these-date-article-2328583.html]यूपी समेत इन जगहों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कोहरे की वजह से इस तारीख तक बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 4:26 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/entertainment/ladakh-lieutenant-governor-kavinder-gupta-declares-akshaye-khanna-film-dhurandhar-tax-free-article-2328502.html]Dhurandhar Tax Free: 2025 की सबसे बड़ी हिट \“धुरंधर\“, लद्दाख में हुई टैक्स-फ्री...सामने आई ये बड़ी खबर अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 3:26 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/shadab-jakati-in-controversy-again-khurshid-accuses-my-wife-stays-with-shadab-most-of-time-iram-issues-an-explanation-meerut-article-2328426.html]\“मेरी पत्नी उसके साथ ही रहती है\“! फिर विवादों में आए \“₹10 का बिस्कुट\“ वाले शादाब जकाती, महिला ने दी सफाई अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 2:47 PM
पुणे में भी बवाल
नागपुर महानगरपालिका समेत राज्य के 29 नगर निकायों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे। जबकि मतगणना अगले दिन की जाएगी। इस बीच, बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बाद पुणे महानगरपालिका चुनाव में पूजा मोरे जाधव की उम्मीदवारी वापस ले ली है।
पूजा मोरे को 15 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए सहयोगी दल आरपीआई (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) के कोटे के तहत वार्ड नंबर दो से उम्मीदवार के रूप में बीजेपी की ओर से एबी फॉर्म दिया गया था। उनकी उम्मीदवारी तब विवाद में आ गई जब मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी के खिलाफ की गई व्यक्तिगत टिप्पणियों वाले उनके पुराने वीडियो सामने आए।
केंद्रीय मंत्री और पुणे से बीजेपी सांसद मुरलीधर मोहोल ने बताया कि उनका नामांकन वापस ले लिया गया है। वहीं, मोरे ने खुद को सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार बताया। उन्होंने कहा, “मेरे बारे में गलत जानकारी फैलाई गई। यह दिखाने की कोशिश की गई कि मैं BJP की विचारधारा में विश्वास नहीं रखती। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को देखते हुए मैंने अपना नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया।“
नासिक में प्रदर्शन
नासिक में बीजेपी के वफादारों ने उन्हें निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के बजाए हाल ही में पार्टी में शामिल हुए लोगों को टिकट दिए जाने से नाराज होकर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने नासिक रोड स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर विधायक राहुल ढिकले के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश कर रहे पार्टी की शहर इकाई के अध्यक्ष सुनील केदार का भी उन्होंने घेराव कर दिया। उनसे यह स्पष्ट करने को कहा गया कि उन्हें नासिक महानगरपालिका (एनएमसी) के चुनावों के लिए उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया गया। उन्होंने जानना चाहा कि दूसरों को किस आधार पर पार्टी से टिकट दिए गए थे।
बाद में BJP कार्यालय को बंद कर दिया गया। शहर में बीजेपी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्थिति अब नियंत्रण में है। पार्टी के एक अन्य वफादार बालासाहेब घुगे ने बुधवार को वार्ड 29 से पार्टी टिकट न मिलने के विरोध में विधायक सीमा हीराय के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने अपनी नाराजगी दर्ज कराने के लिए खुद को थप्पड़ मारा।
ये भी पढ़ें- Maharashtra Civic Polls: पुणे से BJP उम्मीदवार पूजा मोरे अब नहीं लड़ेंगी निकाय चुनाव, फडणवीस की आलोचना वाला पुराना वीडियो पड़ा भारी
नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 30 दिसंबर को एबी फॉर्म बांटने जा रहे केदार की गाड़ी का पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं ने पीछा भी किया था। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख दो जनवरी है। मालेगांव महानगरपालिका (एमएमसी) में 21 वार्ड की 84 सीट के लिए कुल 808 नामांकन प्राप्त हुए। इनमें से 94 नामांकन विभिन्न कारणों से अमान्य घोषित किए गए। |
|