श्रीनगर-बारामूला-उरी नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा (सोशल मीडिया वीडियो)
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में श्रीनगर-बारामूला-उरी नेशनल हाईवे (NH-1) पर भूस्खलन हुआ है। सोशल मीडिया पर इस बाबत एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। पहाड़ों से गिरते हुए मलबे ने वाहनों के पहियों पर ब्रेक लगा दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। जैसे ही पहाड़ों से पत्थर गिरने लगे, हाईवे पर मौजूद वाहनों से लोग निकलकर भागने लगे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
VIDEO | J&K: A landslide at the Baramulla stretch of the Srinagar–Baramulla–Uri National Highway (NH-1) blocks the highway, disrupting vehicular movement.#JammuAndKashmir #Baramulla #Landslide
(Source – Third party)
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/wEwmXIcHqt — Press Trust of India (@PTI_News) January 2, 2026
गौरतलब है कि उरी के पास नेशनल हाईवे पर एक पहाड़ है, इसका एक हिस्सा अचानक खिसकने लगा। जिसके बाद अचानक पहाड़ का सारा मलबा हाईवे पर गिर गया। लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उन्होंने गाड़ियों से निकलकर भागना शुरू कर दिया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान बहुत से वाहन वहां मौजूद थे। गनीमत रही कि इस घटना से किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई। फिलहाल रोड से गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया है और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। |