India’s First Bullet Train: भारत के ट्रांसपोर्ट इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ये कन्फर्म कर दिया है है कि देश की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 को अपनी पहली यात्रा करेगी। \“मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर\“ पर यह सर्विस कई फेज में शुरू की जाएगी, जो भारत की रफ्तार को नई परिभाषा देगी।
सूरत से होगी पहली रवानगी
रेल मंत्री के अनुसार, बुलेट ट्रेन का परिचालन कई फेज में शुरू होगा। पहला चरण जो अगस्त 2027 में शुरू होगा उसमें सूरत से बिलिमोरा के लिए बुलेट ट्रेन चलेगी। उद्घाटन रन सूरत से वापी के बीच 100 किमी के हिस्से पर होगा। अगले चरण में वापी से सूरत, वापी से अहमदाबाद, ठाणे से अहमदाबाद और फिर अंतिम चरण में पूरा मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर एक साथ चालू होगा।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/business/tobacco-pan-masala-cigarettes-tax-hike-from-february-one-new-excise-duty-health-cess-impact-on-prices-and-consumers-2327457.html]Tobacco Tax Hike: सेहत के साथ अब जेब पर भी भारी पड़ेंगे सिगरेट-तंबाकू-पान मसाला, 1 फरवरी से लगेगा भारी टैक्स अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 4:26 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/nitish-kumar-net-worth-owns-assets-rs-1-65-crore-up-by-rs-68-455-from-previous-year-article-2327352.html]कितनी है नीतीश कुमार की संपत्ति? एक साल में कितना हुआ इजाफा; CM से भी ज्यादा अमीर है उनके कई मंत्री अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 3:38 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/vande-bharat-sleeper-train-will-run-between-guwahati-and-kolkata-pm-modi-will-flag-it-off-know-the-fare-and-speed-article-2327331.html]Vande Bharat Sleeper Train: गुवाहाटी-कोलकाता के बीच चलेगी पहली \“वंदे भारत\“ स्लीपर ट्रेन, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानें- किराया और स्पीड अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 3:22 PM
बुलेट ट्रेन से जुड़ी प्रमुख जानकारियां
कुल दूरी: 508 किलोमीटर।
अधिकतम स्पीड: 320 किमी प्रति घंटा।
यात्रा का समय: * नॉन-स्टॉप/कम स्टॉप (4 स्टेशन): केवल 1 घंटा 58 मिनट।
सभी स्टॉप (12 स्टेशन): 2 घंटे 17 मिनट।
तुलना: वर्तमान में सुपरफास्ट ट्रेनों को इस दूरी के लिए 6 से 7 घंटे लगते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2017 में इसकी नींव रखी थी। भूमि अधिग्रहण और तकनीकी चुनौतियों के कारण दिसंबर 2023 की समयसीमा को आगे बढ़ाकर 2027 करना पड़ा। पीएम मोदी ने हाल ही में सूरत स्टेशन का दौरा किया और सुझाव दिया कि इस प्रोजेक्ट के अनुभवों को एक \“ब्लू बुक\“ के रूप में संकलित किया जाए, ताकि भविष्य के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट्स में बार-बार प्रयोग न करने पड़ें और काम तेजी से हो।
कॉरिडोर के प्रमुख 12 स्टेशन
यह ट्रेन अहमदाबाद से शुरू होकर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स तक जाएगी। इसके रूट में साबरमती, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोर, वापी, बोइसर, विरार, ठाणे और मुंबई प्रमुख स्टेशन हैं। |