डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के उय्यालावाड़ा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां एक व्यक्ति ने पहले ही तीन नाबालिग बेटों की हत्या कर दी और फिर खुद ही अपने घर में फांसी का फंदा बनाकर खुद भी आत्महत्या कर ली। यह घटना नंदयाल जिले की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें- Tata-Ernakulam एक्सप्रेस अग्निकांड की सीआरएस करेंगी जांच, 31 दिसंबर व 1 जनवरी को विजयवाड़ा में होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें- पुजारी से बहस....फिर शिवलिंग को किया अपवित्र, द्राक्षारामम मंदिर का संदिग्ध CCTV कैमरे में कैद |