Khaleda Zia Funeral: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर बुधवार (31 दिसंबर) को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ढाका पहुंचे। डॉ. जयशंकर ने ढाका में खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान से मुलाकात कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शोक संदेश सौंपा। यह संदेश बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया के निधन पर संवेदना व्यक्त करने के लिए दिया गया। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने डॉ. जयशंकर का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
एस. जयशंकर ने ढाका में बेगम खालिदा जिया के निधन पर भारत सरकार और भारती जनता की ओर से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बांग्लादेश में लोकतंत्र के लिए खालिदा जिया के योगदान को याद किया। साथ ही फरवरी 2026 में होने वाले चुनावों के बाद लोकतांत्रिक परिवर्तन के जरिए भारत-बांग्लादेश संबंधों को और मजबूत करने को लेकर विश्वास जताया।
दशकों तक बांग्लादेश की राजनीति पर प्रभाव रखने वाली जिया का मंगलवार को ढाका में निधन हो गया। ढाका स्थित भारतीय मिशन के प्रवक्ता ने सरकारी न्यूज एजेंसी \“बांग्लादेश संवाद संस्था\“ को बताया कि जयशंकर का एयरपोर्ट पर बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने स्वागत किया।
एजेंसी ने बताया कि विदेश मंत्री को लेकर एक विशेष विमान बुधवार सुबह 11:30 बजे ढाका पहुंचा। अंतिम संस्कार कार्यक्रम मानिक मियां एवेन्यू में होगा। इसमें विदेशी गणमान्य व्यक्तियों, नेताओं और विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।
अंतिम संस्कार के बाद खालिदा को राजकीय सम्मान के साथ दोपहर लगभग 3:30 बजे उनके पति, दिवंगत राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी जियाउर रहमान की कब्र के बगल में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। तीन बार प्रधानमंत्री रहीं और लंबे समय तक बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष रहीं जिया का लंबी बीमारी के बाद ढाका में निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं।
एक आधिकारिक बयान में बताया गया था कि जयशंकर अंतिम संस्कार में भारत सरकार और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करेंगे। ढाका महानगर पुलिस के अनुसार, बुधवार को राजधानी की कई सड़कों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bihar-becoming-the-first-choice-for-filmmakers-shooting-for-37-films-and-web-series-has-been-approved-article-2326525.html]Bihar News: बिहार बन रहा है फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद! 37 फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग को मिली मंजूरी अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 8:16 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bengal-sir-row-intimidation-tactics-will-fail-election-commission-reacts-angrily-to-police-complaint-against-cec-article-2326470.html]Bengal elections 2026: \“डराने-धमकाने की चालें नाकाम होंगी\“; बंगाल में SIR पर सियासत तेज! पुलिस शिकायत पर आग बबूला हुआ चुनाव आयोग अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 7:22 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/intimidation-tactics-will-fail-election-commission-condemns-police-complaints-against-cec-and-bengal-ec-article-2326495.html]‘धमकी भरी रणनीति विफल होगी’, चुनाव आयोग ने की CEC और बंगाल EC के खिलाफ पुलिस शिकायतों की निंदा अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 7:08 PM
अमेरिका, चीन और भारत समेत दुनिया के कई देशों ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर मंगलवार को गहरा शोक व्यक्त किया। दुनिया भर के नेताओं ने बांग्लादेश के लोकतांत्रिक सफर को आकार देने में उनकी राजनीतिक विरासत एवं भूमिका को याद किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में देश के विकास के साथ-साथ भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
पीएम मोदी ने 2015 में ढाका में उनसे हुई अपनी सौहार्दपूर्ण मुलाकात को भी याद किया। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि उनकी दूरदृष्टि और विरासत हमारी साझेदारी का मार्गदर्शन करती रहेगी।“ |