वोडाफोन आइडिया के राहत पैकेज को कैबिनेट ने दी मंजूरी, एजीआर बकाये को पांच साल तक लिए टाला
नई दिल्ली| केंद्र सरकार ने वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea AGR relief) को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय कैबिनेट ने कंपनी के एजीआर (Adjusted Gross Revenue) बकाये से जुड़े राहत पैकेज को मंजूरी दे दी है। इसके तहत वोडाफोन आइडिया के एजीआर बकाये के भुगतान को पांच साल तक के लिए टाल दिया गया है। कैबिनेट इस बात का एलान आज दोपहर 3 बजे करेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार एजीआर बकाये पर लगने वाले ब्याज, जुर्माने और जुर्माने पर ब्याज में आंशिक छूट देने पर भी सहमत हुई है। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने पहले कहा था कि वोडाफोन आइडिया का कुल एजीआर बकाया Q2FY26 तक करीब 780 अरब रुपए (लगभग 8.7 अरब डॉलर) था।
CLSA के मुताबिक, \“अगर ब्याज और पेनल्टी में राहत मिलती है तो कंपनी को करीब 8 अरब डॉलर तक की बड़ी राहत मिल सकती है।” सरकार के इस फैसले से वोडाफोन आइडिया की वित्तीय स्थिति को संभलने में मदद मिलने की उम्मीद है।\“
*खबर अपडेट हो रही है* |