प्रतिकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मुंबई से प्रयागराज और यहां से मुंबई की यात्रा में परेशानी बढ़ने वाली है। मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर वाशिंग पिट लाइन-तीन की मरम्मत और रखरखाव के चलते रेल प्रशासन ने सूबेदारगंज से मुंबई के बीच चलने वाली विशेष साप्ताहिक ट्रेनो को जनवरी 2026 में पूरी तरह निरस्त कर दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
04115 (सूबेदारगंज-लोकमान्य तिलक स्पेशल) जनवरी महीने के प्रत्येक गुरुवार यानी एक, आठ, 15, 22 और 29 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेगी।
इसी प्रकार वापसी में 04116 (लोकमान्य तिलक-सूबेदारगंज स्पेशल) प्रत्येक शुक्रवार यानी दो, नौ, 16, 23 और 30 जनवरी को निरस्त रहेगी।
अब जिन यात्रियों ने पहले से ही इस ट्रेन में अपना टिकट आरक्षित करा लिया था, रेलवे उन्हें पैसे रिफंड करेगा। यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी, क्योंकि मुंबई रूट की अन्य ट्रेनों में इस समय कन्फर्म सीट नहीं मिल पा रही है।
यह भी पढ़ें- \“नीले ड्रम वाली घटना याद है न वही हाल करूंगी\“...चैटिंग करने से रोका तो पत्नी दे डाली धमकी, घबराया पति पहुंचा थाने |