अस्पताल में आग। समय रहते कार्रवाई होने से बड़ा हादसा टल गया।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल के लेबर रूम में अचानक आग लग गई, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए लेबर रूम में मौजूद गर्भवती महिलाओं को तुरंत सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और फायर ब्रिगेड को अवगत कराया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। समय रहते कार्रवाई होने से बड़ा हादसा टल गया। |