हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुूंचे।
जागरण संवाददाता, मोहाली। फेज-5 में एक बड़ी वारदात सामने आई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व अतिरिक्त एडवोकेट जनरल की पत्नी अशोक गोयल की हत्या कर दी गई। लुटेरों ने लूटपाट के इरादे से घर में घुसकर महिला का गला काट दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घर के नौकर को कुर्सी से बांध दिया लूट की घटना को अंजाम देकर लुटेरे भाग गए। वारदात का उस समय पता चला जब नौकरी घर में काम करने आई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लुटेरों की तलाश जारी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। |