प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण बहराइच। गजाधरपुर में आबादी के बीच पहुंचकर बच्ची को मां की गोद से छीन ले जाने वाले सातवें भेड़िये को वन विभाग के शूटरों ने रविवार की देर रात ढेर कर दिया। इसके बाद भी ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। भेड़िये के हमले में अब तक 13 लाेगों की जान जा चुकी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बीते सात दिनों से कैसरगंज इलाके में भेड़िये का हमला तो नहीं हुआ, लेकिन रविवार की रात ग्रामीणों को एक बार फिर से इलाके में भेड़िया दिखाई पड़ा। इसकी सूचना मिलते ही डीएफओ रामसिंह यादव के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची।
गश्त व ड्रोन से निगरानी के दौरान बिरजा पकड़िया गांव के पास भेड़िये की लोकेशन मिली। टीम ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन भेड़िया छकाता रहा। घेराबंदी की तो भेड़िया नदी की ओर भागने लगा। इस पर टीम में मौजूद शूटरों ने फायर कर उसे ढेर कर दिया।
यह भी पढ़ें- भेड़ों की मौत पर सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश, पशुपालकों को दस हजार रुपये प्रति भेड़ मुआवजे की घोषणा
अब तक मारे गए भेड़ियों पर एक नजर
- 28 सितंबर : तहसील कैसरगंज इलाके में वन विभाग ने भेड़िया को मार गिराया।
- 15 अक्टूबर : भिरगूपुरवा गांव में शूटरों ने भेड़िया को किया ढेर।
- 02 नवंबर : बभनपुरवा गांव में मारा गया भेड़िया।
- 15 नवंबर : लोधनपुरवा से एक किलोमीटर दूर भेड़िया किया गया ढेर।
- 13 दिसंबर : गोड़हिया नंबर तीन के सरयू तट के किनारे भेड़िया ढेर।
- 14 दिसंबर : कैसरगंज रेंज के जरुवा गांव में भेड़िया मारा गया।
|