search

यूपी के छात्रों के लिए खुशखबरी! निजी मेडिकल कॉलेजों ने कम कर दी पीजी की फीस

LHC0088 2025-12-29 14:26:43 views 336
  



राज्य ब्यूरो, लखनऊ। यूपी नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया के बीच कई निजी मेडिकल कॉलेज ने एमडी की नॉन क्लीनिकल विषयों के शिक्षण शुल्क में लाखों रुपये कम कर दिए हैं।

यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज प्रयागराज, जीएस मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल हापुड़, श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बरेली, मथुरा के कांति देवी मेडिकल कॉलेज हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ, राजश्री मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर बरेली ने एमडी के कई विषयों के शिक्षण शुल्क में कमी कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इन मेडिकल कॉलेज ने चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय को पत्र लिखकर शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए शुल्क घटाने की जानकारी दी है। सभी नोडल अधिकारियों को छूट के बाद घोषित फीस पर प्रवेश लेने का पत्र महानिदेशालय ने जारी कर दिया है।

निजी मेडिकल कॉलेज के लिए चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय की फीस नियामक कमेटी ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए अधिकतम फीस की सीमा तय की थी। यूपी नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड में सीटें खाली न रह जाएं, इससे बचने के लिए निजी मेडिकल कॉलेज ने फीस घटाने की घोषणा कर दी है।

यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज प्रयागराज ने एमडी पैथोलाजी की वर्ष 2025-26 शैक्षिक सत्र की फीस 17.23 लाख रुपये से 11.96 लाख रुपये कर दी है। एमडी फिजियोलाजी और माइक्रोबायोलाजी की फीस 12.59 लाख रुपये से 55 हजार रुपये की गई है।

जीएस मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल हापुड़ ने एमडी पैथोलाजी की फीस 13.68 लाख रुपये से 3.68 लाख रुपये कम करके 10 लाख रुपये में प्रवेश देने की घोषणा की है। एमडी माइक्रोबायोलाजी, फोरेंसिक मेडिसिन और कम्युनिटी मेडिसिन में अब प्रवेश 10.26 लाख रुपये की जगह दो लाख रुपये, एमडी एनाटमी, फिजियोलाजी, बायोकेमेस्ट्री, फार्माकोलाजी में प्रवेश 10.26 लाख रुपये की जगह 11 हजार रुपये में होगा।

श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने एमडी रेडिएशन आंकोलाजी की फीस 25.09 लाख रुपये से 22 लाख रुपये, एमडी इम्यूनो हीमेटोलाजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन की फीस 25.09 लाख रुपये से 75 हजार रुपये कर दी है।

इसके अलावा एमडी कम्युनिटी मेडिसिन, माइक्रोबायोलाजी, फार्माकोलाजी, फोरेंसिक मेडिसिन की फीस 9.65 लाख रुपये से कम करके 75 हजार की गई है।

एमडी एनाटमी, बायोकेमेस्ट्री और फिजियोलाजी की सीट पर प्रवेश मात्र 50 हजार रुपये में हो जाएगा। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा अपर्णा यू का कहना है कि सरकार अधिकतम फीस का निर्धारण करती है। मेडिकल कॉलेज शुल्क कम लेने के लिए स्वतंत्र हैं।

गौरतलब है कि नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे चक्र में 2208 रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए 6,532 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। रिक्त सीटों में कुल 498 सरकारी और 1,710 निजी मेडिकल कॉलेज की हैं। आवंटन पत्र डाउनलोड और प्रवेश लेने के लिए 30 दिसंबर तक का समय दिया गया है।

जीएस मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल हापुड़
कोर्सशिक्षण शुल्कछूट के बाद शुल्क
एमडी एनाटमी10.26 लाख11,000
एमडी फिजियोलाजी10.26 लाख11,000
एमडी बायोकेमेस्ट्री10.26 लाख11,000
एमडी फार्माकोलाजी10.26 लाख11,000


श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बरेली
कोर्सशिक्षण शुल्कछूट के बाद शुल्क
एमडी एनाटमी9.65 लाख50 हजार
एमडी बायोकेमेस्ट्री9.65 लाख50 हजार
एमडी फिजियोलाजी9.65 लाख50 हजार
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
141518

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com