deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

11 साल बाद CGHS की दरों में इजाफा, सरकार ने 2000 मेडिकल प्रोसिजर के बढ़ाए दाम, देखें नई रेट लिस्ट

deltin33 2025-10-6 21:36:28 views 369

  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने CGHS की दरों में बदलाव कर दिया है।





नई दिल्ली। केंद्र सरकार के करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए \“सेंट्रल गवर्नंमेंट हेल्थ स्कीम\“ के तहत इलाज कराना महंगा हो जाएगा। दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने CGHS की दरों में बदलाव कर दिया है। 2014 के बाद सरकार ने पहली बार 2000 मेडिकल प्रोसिजर (2000 Medical Procedures) की कीमतों में यह परिवर्तन किया है। सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि नई दरें 13 अक्तूबर से प्रभावी हो जाएंगी। इलाज के खर्चों में किए गए यह बदलाव अस्पताल के प्रकार, शहर के वर्गीकरण और वार्ड पात्रता के आधार पर लागू किए गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



सरकार के इस फैसले के बाद हॉस्पिटल शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
क्या है CGHS पैकेज?

केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए एक इंश्योरेंस स्कीम है, जो उन्हें अन्य लाभों के अलावा नैदानिक ​​परीक्षण, परामर्श, सर्जरी और अस्पताल में रहने जैसे विभिन्न मेडिकल खर्च पर होने वाले मेडिकल चार्जेस पर सब्सिडी प्रदान करती है।



स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सीजीएचएस पैकेज कर्मचारियों को एक एकमुश्त मेडिकल लागत प्रदान करता है, जो अस्पताल में भर्ती होने से लेकर छुट्टी मिलने तक लागू होती है, तथा व्यक्ति के पूरे मेडिकल साइकल को कवर करती है।
CGHS पैकेज में प्रमुख इलाज की संशोधित दरें

  


टेस्ट का नामनॉन-NABH रेट (₹)NABH रेट (₹)सुपर स्पेशियलिटी रेट (₹)
OPD कंसल्टेशन350350350
यूरिन रुटीन85100100
स्टूल रुटीन688080
हीमोग्लोबिन (Hb)435050
कम्‍पलीट हीमोग्राम/CBC255300300
प्लेटलेट काउंट85100100
ब्लड शुगर रैंडम/फास्टिंग/पीपी344040
ब्लड यूरिया नाइट्रोजन (BUN)/यूरिया85100100
सीरम क्रिएटिनिन85100100
सीरम यूरिक एसिड128150150
सीरम बिलिरुबिन (टोटल और डायरेक्ट)128150150
सी-रिएक्टिव प्रोटीन (CRP) क्वांटिटेटिव255300300
सीरम कोलेस्ट्रॉल128150150
SGPT / ALT85100100
SGOT / AST85100100
सीरम सोडियम102120120
सीरम पोटैशियम102120120
ट्रोपोनिन I595700700
ग्लाइकोसिलेटेड हीमोग्लोबिन (HbA1c)255300300
किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT)425500500
लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT)425500500
लिपिड प्रोफाइल417490490
सीरम फेरिटिन298350350
विटामिन B12510600600
विटामिन D385010001000
थायरॉइड फंक्शन टेस्ट (T3, T4, TSH)383450450
थायरॉइड स्टिमुलेटिंग हॉर्मोन (TSH)170200200
डेंगू NS1 Ag340400400
डेंगू IgM और IgG680800800
2D इकोकार्डियोग्राफी125414751475
USG होल एब्डोमेन680800800
X-Ray चेस्ट PA/AP व्यू196230230
X-Ray स्पाइन AP और लैटरल340400400
CT स्कैन हेड/ब्रेन - बिना कंट्रास्ट88010351035
CT स्कैन हेड/ब्रेन - कंट्रास्ट के साथ187022002200
HRCT चेस्ट170020002000
CT स्कैन होल एब्डोमेन - बिना कंट्रास्ट293334503450
CT स्कैन होल एब्डोमेन - कंट्रास्ट के साथ439951755175
MRI हेड/ब्रेन - बिना कंट्रास्ट233827502750
MRI हेड/ब्रेन - कंट्रास्ट के साथ425050005000
MRI घुटना सिंगल जॉइंट - बिना कंट्रास्ट255030003000
MRI लम्बर स्पाइन - बिना कंट्रास्ट297535003500
MRI लम्बर स्पाइन - कंट्रास्ट के साथ488857505750
पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (PFT)425500500
FDG होल बॉडी PET CT स्कैन122191437514375
स्किन बायोप्सी106312501250
बोन मैरो एस्पिरेशन और बायोप्सी722585008500
इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG)149175175
ट्रेडमिल टेस्ट (TMT)95211201120
कोरोनरी एंजियोग्राफी113901340013400


बता दें कि यहां NABL से मतलब नेशनल एक्स्रीडिशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स और NABL यानी नेशनल एक्स्रीडिशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड केलीब्रेशन ऑफ लेबोरेट्रीज है।


दरों में बदलाव से उछले हॉस्पिटल शेयर

CGHS की दरों में इजाफा होने से निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। फोर्टिस हेल्थ केयर, मैक्स हेल्थकेयर और अपोलो हॉस्पिटल समेत अन्य अस्पताल कंपनियों के स्टॉक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

administrator

Credits
68412