deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

मुरादाबाद-गोरखपुर और वाराणसी के बीच चलेंगी अतिरिक्त ट्रेनें, त्योहारों में इन ट्रेनों में फिलहाल सीट मिलेंगी_deltin51

Chikheang 2025-10-1 04:36:42 views 1235

  मुरादाबाद-गोरखपुर व वाराणसी के बीच चलेंगी अतिरिक्त ट्रेनें।- सांकेत‍िक तस्‍वीर





जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। अक्टूबर माह में आने वाले त्योहारों को देखते हुए उत्तर रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही नियमित चल रही गाड़ियों में भी अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे, ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत न हो। इन गाड़ियों में अभी यात्रियों को सीट मिल सकती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मुरादाबाद से होकर गोरखपुर के लिए तीन अक्टूबर से गाड़ी संख्या (04010), गाड़ी संख्या (04022), गाड़ी संख्या (05302), गाड़ी संख्या (04829), गाड़ी संख्या (04829),गाड़ी संख्या (15058) गाड़ी संख्या (05302) गाड़ी संख्या (04010) चलेगी। तृतीय श्रेणी वाली वातानुकूलित गाड़ी संख्या (05576) सात अक्टूबर से चलेगी। गाड़ी संख्या (14692) तीन अक्टूबर से चलेगी।



स्लीपर क्लास वाली गाड़ी संख्या (04022), गाड़ी संख्या (15058),गाड़ी संख्या (14692) चलेगी। मुरादाबाद से बनारस तक एसी द्वितीय की सुविधा वाली गाड़ी संख्या (04504),गाड़ी संख्या (14008) सात अक्टूबर से चलेंगी।Dussehra 2025, Dussehra 2025 Daan,  Dussehra 2025 Upay, Dussehra 2025 Date, Vijayadashami, Ravan, Donations On Dussehra, Dussehra 2025 Kab Hai, Dussehra Shubh Muhurat, Shami Ki Puja Kaise Kare, Vijayadashami, Vijayadashami Shubh Muhurat,   

गाड़ी संख्या (13006) तीन अक्टूबर से, गाड़ी संख्या (14008) चार अक्टूबर से चलेगी। गाड़ी संख्या (04504) तीन अक्टूबर से चलेगी। गाड़ी संख्या (03312) दो अक्टूबर से चलेगी। इसके अतिरिक्त देहरादून से लखनऊ तक चलने वाली भारत गाड़ी संख्या 22456 एक अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 22458 आठ अक्टूबर से संचालित होगी। गाड़ी संख्या 22490 भी दस अक्टूबर से चालू रहेगी।



त्योहारों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने गाड़ियों और सीटों की उपलब्धता बढ़ाई। इनमें द्वितीय एसी, तृतीय एसी व स्लीपर ट्रेनें चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है।

यह भी पढ़ें- यूपी से जम्मू जाने वाली ट्रेन कब-से होंगी बहाल? 16 ट्रेनों के संचालन को लेकर आ गया अपडेट



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
75378