मालामाल हुए अनकैप्ड प्लेयर।
अभिषेक त्रिपाठी, जागरण नई दिल्ली : अमेठी में जन्में और सहारनपुर से क्रिकेट खेले ऑलराउंडर प्रशांत वीर को मंगलवार को अबूधाबी में हुई मिनी आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। आगरा में रहने और राजस्थान से क्रिकेट खेलने वाले कार्तिक शर्मा को भी सीएसके ने इतने ही रुपये में अपने नाम किया। दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रशांत के पिता रामेंद्र त्रिपाठी शिक्षा मित्र और माता गृहणी हैं। इसके बावजूद उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया जिसका फल उन्हें इस रूप में मिला। प्रशांत और कार्तिक दोनों का बेस प्राइज 30-30 लाख रुपये था, लेकिन ये 47 गुना महंगे दाम में बिके। ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। ग्रीन को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने रिकार्ड 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
इससे पहले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के ही मिशेल स्टार्क के नाम था, जिन्हें केकेआर ने ही 2024 में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। केकेआर ने मथीशा पथिराना को भी 18 करोड़ रुपये में खरीदा। घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बावजूद पृथ्वी शा और सरफराज खान पर पहले दौर में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि, बाद में दिल्ली ने शॉ को और चेन्नई ने सरफराज खान को अपने खेमे में शामिल किया।
आईपीएल इतिहास के पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- रिषभ पंत: लखनऊ, 27 करोड़
- श्रेयस अय्यर: पंजाब, 26.75 करोड़
- कैमरन ग्रीन: केकेआर, 25.20 करोड़
- मिशेल स्टार्क: केकेआर, 24.75 करोड़
- वेंकटेश अय्यर: केकेआर, 23.75 करोड़
आईपीएल के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- प्रशांत वीर: चेन्नई, 14.20 करोड़
- कार्तिक शर्मा: चेन्नई, 14.20 करोड़
- आवेश खान: लखनऊ, 10 करोड़
- कृष्णप्पा गौतम: चेन्नई, 9.25 करोड़
- शाहरुख खान: पंजाब, 9 करोड़
यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction: 3 साल बाद Sarfaraz Khan की लीग में वापसी, CSK ने दिया SMAT 2025 में प्रदर्शन का इनाम
यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction SOLD-UNSOLD Complete List: कैमरन ग्रीन और प्रशांत वीर ने बटोरी लाइमलाइट, शॉ को लगा जोरदार झटका; देखें सोल्ड-अनसोल्ड की पूरी लिस्ट |