search

Amritsar: पति ने पत्नी को दोस्त के साथ होटल में रंगे हाथों पकड़ा! स्कूटी में लगाया GPS ट्रैकर, शादी को हो गए 15 साल

cy520520 2025-12-17 02:47:21 views 1101
शादीशुदा जोड़ों के बीच बेवफाई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे कई लोग भरोसे और लंबे रिश्तों को लेकर परेशान हैं। ऐसी ही एक घटना पंजाब के अमृतसर से सामने आई है, जिसमें 15 साल से शादीशुदा एक दंपत्ति शामिल है। खबरों के अनुसार, एक पति ने अपनी पत्नी को एक होटल के अंदर किसी दूसरे पुरुष के साथ रंगे हाथों पकड़ा और सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि यह पहली बार नहीं हुआ था।



पति रवि गुलाटी ने बताया कि 2018 में भी उनकी पत्नी को किसी होटल में किसी और के साथ देखा गया था। उस समय उन्होंने उनके माता-पिता को फोन किया, जिन्होंने उनसे बात की और माफी मांगी।



Now she will file false dowry, DV, 125 case on not just husband but his entire family, police will register it happily & court will give her maintenance also because she is abla naari & isolated incidence of adultery doesn\“t take away her alimony right pic.twitter.com/OHI2AC9orh — Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) December 15, 2025









संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-igi-airport-131-flights-cancelled-today-as-dense-fog-and-zero-visibility-article-2312561.html]दिल्ली में घने कोहरे ने बिगाड़ा हवाई सफर, दिल्ली एयरपोर्ट पर 131 से फ्लाइट्स कैंसिल
अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 9:52 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/your-money/insurance/insurance-amendment-bill-2025-passed-in-lok-sabha-bill-allowing-100-pc-fdi-in-the-insurance-sector-2312554.html]New insurance bill 2025: इंश्योरेंस सेक्टर में बड़ा बदलाव! बीमा क्षेत्र में 100% FDI वाला बिल लोकसभा में पारित, जानें- बड़ी बातें
अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 10:00 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/goa-nightclub-fire-case-luthra-brothers-appear-in-delhi-court-goa-police-granted-48-hour-transit-remand-article-2312544.html]Goa Nightclub Fire: दिल्ली कोर्ट में पेश हुए लूथरा ब्रदर्स, गोवा पुलिस को मिली 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड
अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 8:42 PM

रवि ने बताया कि तब उसने अपनी पत्नी को इसलिए माफ कर दिया, क्योंकि उनके छोटे बच्चे थे और उसे विश्वास था कि हालात सुधर सकते हैं। लेकिन इस बार मामला गंभीर हो गया। रवि ने बताया कि उसकी पत्नी दोपहर में घर से निकली और बार-बार फोन करने पर भी जवाब नहीं दिया।



शक होने पर उसने उसकी स्कूटर पर GPS ट्रैकर लगा दिया था। लोकेशन चेक करने के बाद उसने सिग्नल का पीछा किया और एक होटल पहुंचा, जहां उसने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।



पति ने पत्नी को दोस्त के साथ रंगे हाथों पकड़ा



रवि गुलाटी ने बताया, “मेरी शादी हिमानी से 25 अप्रैल 2010 को हुई थी। 2018 में मेरी पत्नी को एक होटल में किसी के साथ पकड़ा गया था। उस समय मैंने उसे चेतावनी दी और उसके माता-पिता को फोन किया। वे यहां आए, सारी बात समझाई और मेरी पत्नी और उसके माता-पिता दोनों ने माफी मांगी। मैंने भी उसे माफ कर दिया क्योंकि हमारे छोटे बच्चे थे और मुझे लगा कि गलतियां हो सकती हैं। आज दोपहर करीब 3 से 3:30 बजे मेरी पत्नी घर से निकली। मैंने उसे 15-20 बार फोन किया, लेकिन उसने जवाब नहीं दिया। मैंने उसकी एक्टिवा स्कूटर में GPS ट्रैकर लगाया हुआ था। मैंने GPS चेक किया, अपनी दुकान बंद की और स्कूटर की लोकेशन ट्रैक की। मैं इस होटल में आया और अपनी पत्नी को वहीं रंगे हाथों पकड़ा। मुझे एक साल से ज्यादा समय से शक था, इसीलिए मैंने GPS लगाया था ताकि मुझे पता चल सके कि वह कहां जा रही है।”



रवि के पिता परवेज गुलाटी ने बताया कि यह मामला कई सालों से चल रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी बहू पहले भी, करीब पांच-सात साल पहले, इसी तरह पकड़ी गई थी। उस समय दोनों परिवार आपस में बैठकर मामले को सुलझाने की कोशिश की थी। उसने माफी मांग ली थी और मामला शांति से सुलझ गया था। माफी मांगने की बैठक एक विधायक के घर पर हुई थी और परिवार को लगा था कि मामला खत्म हो गया है।



अब उन्होंने बताया कि वही बात दोबारा हुई है। वह एक होटल में मिली और उसने साफ-साफ कह दिया कि वह अब रवि के साथ नहीं रहना चाहती। वह अपने माता-पिता के घर लौटना चाहती है।



परवेज ने यह भी बताया कि जिस आदमी के साथ उसे देखा गया था, उसे उसने परिवार से उसका भाई बताकर मिलवाया था। वह आदमी अक्सर उनके घर आता-जाता था और उनके साथ समय बिताता था। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने मामले को सुलझाने के लिए उसके परिवार से कई बार संपर्क करने की कोशिश की है। अब तक, परिवार ने कोई जवाब नहीं दिया है, जबकि उन्हें मामले पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737