पांच बार की चैंपियन है मुंबई इंडियंस
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल-2026 की नीलामी में एक ऐसी टीम तैयार करने की कोशिश करेगी जो उसे छठा खिताब दिला सके। टीम ने अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिटेन किया और कुछ युवा खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया है। इसके अलावा ट्रेड से भी उसने दमदार खिलाड़ियों को चुना है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शार्दुल ठाकुर मुंबई ने लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड किया है। उनके अलावा शेरफाने रदरफोर्ड को टीम गुजरात टाइटंस से लेकर आई है। लेग स्पिनर मयंक मारकंडे को टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स से ट्रेड किया है जो पहले भी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। टीम ने अपने अधिकतर खिलाड़ियों को रिटेन ही किया है और इसी कारण इस टीम के पास कुछ ज्याद पर्स नहीं है। ये टीम महज 2.75 करोड़ रुपये लेकर नीलामी में उतरेगी।
नीलामी के दिन खरीदा
क्विंटन डी कॉक - क्विंटन डी कॉक का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है। मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर को बेस प्राइस में खरीदा।
रिटेन और ट्रेड खिलाड़ियों की लिस्ट
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, विल जैक्स, एएम गजनफर, अश्विनी कुमार, कार्बिन बॉश, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे (ट्रेड), मिचेल सेंटनर, नमन धीर, रघु शर्मा, राज अंगद बावा, राबिन मिंज, रियान रिकेलटन, शार्दुल ठाकुर (ट्रेड), शेरफाने रदरफोर्ड (ट्रेड)
रिलीज किए गए खिलाड़ी
अर्जुन तेंदुलकर, कर्ण शर्मा, रीस टॉप्ली, बेवोन जैकब्स, मुजीब-उर-रहमान, लिजाड विलियम्स, केएल श्रीजीत, एस राजू, और विग्नेश पुथुर
मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, विल जैक्स, एएम गजनफर, अश्विनी कुमार, कार्बिन बॉश, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे (ट्रेड), मिचेल सेंटनर, नमन धीर, रघु शर्मा, राज अंगद बावा, राबिन मिंज, रियान रिकेलटन, शार्दुल ठाकुर (ट्रेड), शेरफाने रदरफोर्ड (ट्रेड), क्विंटन डी कॉक (1 करोड़ रुपये) |