जागरण संवाददाता, बहराइच। जिले रामगांव इलाके में मंगलवार तड़के सुबह स्वाट टीम व पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बलिया जिले के थाना उंभाव के हल्दी रामपुर गांव निवासी बदमाश अर्जुन सिंह गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस के अनुसार, वर्तमान समय में अर्जुन श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर स्थित लखैया गांव में रह रहा था। बदमाश के पास से एक पिस्टल, चार कारतूस, एक बाइक व कई अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं। आरोपी पर अलग-अलग जिलों में 16 मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। |