search

कोहरा बना काल! आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकरायी फॉर्च्यूनर, चार लोगों की मौत

deltin33 2025-12-16 13:36:37 views 1211
  



जागरण संवाददाता, उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जा रही फार्च्यूनर कार बांगरमऊ क्षेत्र में हवाई पट्टी पर रखे बोल्डर से टकराकर पलट गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि कार के सभी एयरबैग खुल गए। हादसे में कार चला रहे युवक समेत चार की मौत हो गई। कोहरे के बीच कार चालक को झपकी लगने की आशंका है। सात मिनट बाद पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। डाक्टर ने एक-एककर सभी को मृत घोषित कर दिया। एक ही पहचान नहीं हो पाई है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन निवासी 55 वर्षीय अशोक कुमार अग्रवाल अपने साथी गोविंदपुरी मोदीनगर निवासी 20 वर्षीय अभिनव अग्रवाल पुत्र सतीश अग्रवाल, यहीं के 25 वर्षीय आकाश अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल व एक अन्य के साथ फार्च्यूनर कार से लखनऊ जा रहे थे।

अशोक अग्रवाल की कार को अभिनव अग्रवाल चला रहा था। मंगलवार सुबह 6 बजे एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर बांगरमऊ के नसिरापुर गांव के पास चालक को झपकी लग गई। कार अनियंत्रित हो हवाई पट्टी पर डिवाइडर के रूप में रखे सीमेंट के बोल्डर से टकराकर पलट गई।

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई। पुलिस व यूपीडा की टीम ने क्षतिग्रस्त कार से एक एक कर सभी को बाहर निकाला।

कोतवाल अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि सभी दिवंगत के स्वजन को हादसे की जानकारी दी गई है। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को एक्सप्रेसवे से हटवाकर बांगरमऊ टोल पर खड़ा कराया गया। चौथे मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467521