search

VIDEO: नीतीश कुमार ने महिला डॉक्टर के चेहरे से हटाया हिजाब, वीडियो वायरल होने के बाद खड़ा हुआ विवाद

LHC0088 2025-12-16 02:47:23 views 1235
Nitish Kumar Video: बिहार में नवनियुक्त एक आयुष डॉक्टर उस समय असहज हो गई, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर देते समय उसके चेहरे से हिजाब (घूंघट) हटा दिया। पटना में नियुक्ति पत्र देते वक्त CM नीतीश कुमार ने महिला डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब अपने हाथ से हटा दिया। इस घटना का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना मुख्यमंत्री सचिवालय \“संवाद (Samvad)\“ में आयोजित उस कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां 1,000 से अधिक AYUSH डॉक्टरों को अपॉइंटमेंट लेटर बांटे जा रहे थे।



यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद विपक्ष के साथ-साथ सोशल मीडिया यूज़र्स भी इस हरकत पर गुस्से में हैं। वीडियो में दिख रहा है कि नीतीश कुमार महिला को नियुक्ति पत्र देने के बाद उसके सिर के स्कार्फ की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने उससे इसके बारे में पूछा। फिर उसे हटाने का निर्देश दिया। इस दौरान कुछ ही देर में उन्होंने खुद हिजाब को नीचे खींच दिया।





मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, नियुक्त किए गए डॉक्टरों में 685 आयुर्वेद, 393 होम्योपैथी और 205 यूनानी पद्धति के दवाएं शामिल हैं। इनमें से 10 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद मंच से नियुक्ति पत्र सौंपे। जबकि बाग को ऑनलाइन माध्यम से अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए।





इस दौरान जब नुसरत परवीन की बारी आई, जो चेहरे पर हिजाब डाले हुई थीं। तभी 75 वर्षीय मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए महिला से कहा, “यह क्या है?“ इसके बाद मुख्यमंत्री उनके चेहरे से हिजाब हटा दिया। इसके बाद घबराई हुई नवनियुक्त डॉक्टर को इसके बाद वहां मौजूद एक अधिकारी ने तुरंत एक ओर कर दिया।  





इस दौरान मुख्यमंत्री के बगल में खड़े उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उन्हें रोकने के प्रयास में उनकी आस्तीन खींचते हुए नजर आए। इधर, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए दावा किया कि यह घटना जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रमुख की अस्थिर मानसिक स्थिति का ताजा उदाहरण है।






संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/kabaddi-player-rana-balachauria-shot-dead-during-match-attackers-opened-fire-in-punjab-mohali-article-2311551.html]Punjab: मोहाली में कबड्‌डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या, सेल्फी के बहाने मारी गोली
अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 9:54 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/turkey-made-pakistani-drone-captured-indian-army-during-operation-sindoor-article-2311538.html]ऑपरेशन सिंदूर में ढेर हुआ था तुर्की का ड्रोन, सबूत के साथ भारतीय सेना ने खोला पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा
अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 9:02 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pahalgam-terror-attack-7-accused-named-in-nia-chargesheet-main-accused-lashkar-e-taiba-and-the-resistance-front-article-2311526.html]Pahalgam Attack Case: पहलगाम आतंकी हमला मामले में चार्जशीट दाखिल, पाक हैंडलर समेत 6 आतंकियों के नाम शामिल
अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 8:53 PM



यह क्या हो गया है नीतीश जी को? मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?@yadavtejashwi #RJD #bihar #TejashwiYadav pic.twitter.com/vRyqUaKhwm — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 15, 2025








RJD ने X पर लिखा, “यह क्या हो गया है नीतीश जी को?“ पार्टी ने कहा, “मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब शत-प्रतिशत संघी हो चुके हैं?“ इसके अलावा कांग्रेस ने भी सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला।



ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack Case: पहलगाम आतंकी हमला मामले में चार्जशीट दाखिल, पाक हैंडलर समेत 6 आतंकियों के नाम शामिल



कांग्रेस ने X पर लिखा, “ये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। इनकी बेशर्मी देखिए- एक महिला डॉक्टर जब अपना नियुक्ति पत्र लेने आई तो नीतीश कुमार ने उनका हिजाब खींच लिया। बिहार के सबसे बड़े पद पर बैठा हुआ आदमी सरेआम ऐसी नीच हरकत कर रहा है। सोचिए- राज्य में महिलाएं कितनी सुरक्षित होंगी? नीतीश कुमार को इस घटिया हरकत के लिए तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। ये घटियापन माफी के लायक नहीं है।“



  



  ये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। इनकी बेशर्मी देखिए- एक महिला डॉक्टर जब अपना नियुक्ति पत्र लेने आई तो नीतीश कुमार ने उनका हिजाब खींच लिया। बिहार के सबसे बड़े पद पर बैठा हुआ आदमी सरेआम ऐसी नीच हरकत कर रहा है। सोचिए- राज्य में महिलाएं कितनी सुरक्षित होंगी? नीतीश कुमार… pic.twitter.com/2AO6czZfAA — Congress (@INCIndia) December 15, 2025
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138