search

ऑपरेशन सिंदूर में ढेर हुआ था तुर्की का ड्रोन, सबूत के साथ भारतीय सेना ने खोला पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा

LHC0088 2025-12-16 02:47:21 views 644
Turkey Made Pakistani Drone Captured Indian Army: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के हथियार भारतीय सेना के सामने खिलौना साबित हुए थे...इस बात का एक और सबूत अब सामने आया है। इस सबूत के सामने आने के बाद पाकिस्तान ही नहीं बल्कि उसके दोस्त तुर्की का भी नाक कट गई है। भारतीय सेना ने एक ऐसा ड्रोन सबके सामने रखा है, जिसे पाकिस्तान की ओर से उड़ाया जा रहा था और जिसे भारतीय जवानों ने समय रहते मार गिराया। भारतीय सेना ने सोमवार को एक खास कार्यक्रम में तुर्की निर्मित \“यीहा\“ ड्रोन को दिखाया।





भारतीय सेना ने दिखाया सबूत





तुर्की निर्मित \“यीहा\“ ड्रोन पाकिस्तान ने मई महीने में भारत पर हमले के लिए इस्तेमाल किया था, लेकिन भारतीय सेना ने इसे 10 मई को मार गिराया था। यह ड्रोन तुर्की में बना बताया जा रहा है और इसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पकड़ा गया था।  





54वें विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना के अधिकारियों के मुताबिक, यह तुर्की का कामिकाज़े ड्रोन था, जिसे 10 मई को मार गिराया गया था। इस ड्रोन में करीब 10 किलो विस्फोटक लगा हुआ था और इसका निशाना पंजाब का जालंधर शहर था। बताया गया कि यह ड्रोन लाहौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ाया गया था और करीब 2,000 मीटर की ऊंचाई पर जालंधर की ओर बढ़ रहा था। ड्रोन की मारक दूरी लगभग 190 किलोमीटर थी, इसका विंगस्पैन 2 मीटर था और यह 170cc टू-स्ट्रोक इंजन से चलता था। पीटीआई ने इस ड्रोन के वीडियो और तस्वीरें भी साझा की हैं। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया था। पाकिस्तान के कई रणनीतिक रूप से अहम हवाई अड्डे तबाह गए थे।





बता दें कि भारतीय सेना हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाती है। यह दिन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत की याद दिलाता है। इसी युद्ध के बाद बांग्लादेश एक स्वतंत्र देश के रूप में अस्तित्व में आया था।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/kabaddi-player-rana-balachauria-shot-dead-during-match-attackers-opened-fire-in-punjab-mohali-article-2311551.html]Punjab: मोहाली में कबड्‌डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या, सेल्फी के बहाने मारी गोली
अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 9:54 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/nitish-kumar-removes-hijab-from-a-female-muslim-doctor-face-controversy-after-bihar-cm-video-viral-rjd-congress-react-article-2311540.html]VIDEO: नीतीश कुमार ने महिला डॉक्टर के चेहरे से हटाया हिजाब, वीडियो वायरल होने के बाद खड़ा हुआ विवाद
अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 9:46 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pahalgam-terror-attack-7-accused-named-in-nia-chargesheet-main-accused-lashkar-e-taiba-and-the-resistance-front-article-2311526.html]Pahalgam Attack Case: पहलगाम आतंकी हमला मामले में चार्जशीट दाखिल, पाक हैंडलर समेत 6 आतंकियों के नाम शामिल
अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 8:53 PM



अगरतला में विजय दिवस का आयोजन





विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना ने रविवार को अगरतला स्थित अल्बर्ट एक्का युद्ध स्मारक पर एक बड़ी पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का विषय था – “1971 भारत-पाक युद्ध: वीरता की कहानी।”





अगरतला के 13 स्कूलों के छात्रों ने चार अलग-अलग आयु वर्गों में भाग लिया। बच्चों ने अपनी पेंटिंग्स के जरिए 1971 के युद्ध से जुड़ी बहादुरी, बलिदान और देशभक्ति को रंगों में उतारा। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम का आयोजन स्पीयर कॉर्प्स के जवानों ने किया था। इस दौरान उन्होंने 1971 के युद्ध में भारतीय सेना और त्रिपुरा के लोगों के अहम योगदान और बलिदान को भी याद किया।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138