search

105 गानों को रिजेक्ट करने के बाद पूरी हुई थी तलाश, 65 साल पुरानी मूवी का ये सॉन्ग आज भी है कल्ट

LHC0088 2025-12-15 00:25:18 views 720
  

रोचक है इस गीत की स्टोरी (फोटो क्रेडिट- स्क्रीन शॉट)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गानों को फिल्मों की जान माना जाता है। पुराने दौर से चला आ रहा है कि कल्ट क्लासिक सॉन्ग हमेशा से श्रोताओं की पहली पसंद बने रहे हैं। इसी आधार पर आज हम आपको 65 साल पुराने गाने की इनसाइड स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिसका चयन संगीतकार ने 105 गानों को रिजेक्ट करने के बाद किया था।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इतना ही नहीं इस सॉन्ग की शूटिंग के लिए मेकर्स ने एक भव्य सेट तैयार किया था, जिसके लिए उस जमाने में 1 करोड़ की मोटी लागत भी लगी थी। सुरों की कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने उस गीत को अपनी मधुर आवाज दी थी और आज भी ये गाना हर किसी का फेवरेट माना जाता है। आइए जानते हैं कि यहां कौन से गाने के बारे में जिक्र किया जा रहा है।
हिंदी सिनेमा का कल्ट क्लासिक गीत

जिस गाने के बारे में इस लेख में जिक्र किया जा रहा है। उसे 1960 में रिलीज होने वाली फिल्म मुगल-ए-आजम में दिखाया गया था। निर्देशक के एस आसिप की इस ऑल टाइम फेवरेट फिल्म के संगीतकार नौशाद थे और वह गाना एक्ट्रेस मधुबाला पर फिल्माया गया, जब प्यार किया तो डरना क्या... (Jab Pyar Kiya To Darna Kya) था। इस गानों को बनाने से पहले नौशाद ने 105 गानोंको रिजेक्ट किया था, तब जाकर इसे फानइल किया था।  

  

यह भी पढ़ें- 67 साल पुराने आशा भोसले के गाने पर आया Priyanka Chopra का दिल, मधुबाला जैसी खूबसूरती चाहती हैं देसी गर्ल!

मुगल-ए-आजम के गीतकार शकील बदायुनी ने इसे लिखने में काफी मेहनत की और 106 बार वह इसमें कामयाब हुए। ऐसे जाकर मुगल-ए-आजम जब प्यार किया तो डरना क्या गाना फाइनल हुआ था। गायिका लता मंगेशकर ने इस गाने को अपनी जादुई आवाज में गाया था, 6 मिनट 16 सेकेंड का गाना सुनने के बाद आज भी आपके दिल को सुकुन मिलेगा। इस तरह मधुबाला का ये आईकॉनिक सॉन्ग बनकर तैयार हुआ था।  
खर्च हुए थे एक करोड़ रुपये

के आसिफ की मुगल-ए-आजम को बनने में करीब 16 साल का लंबा समय लगा था। इतना ही नहीं उन्होंने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर पानी की तरह पैसा बहाया था। खासतौर पर फिल्म के जब प्यार किया तो डरना क्या गाने पर, आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार इस गीत का बजट 1 करोड़ था, क्योंकि इसे भव्य सेट पर फिल्माया गया था, जो राज दरबार जैसा दिखता हो। गाने को देखने को देखने के बाद आपको इस बात का अंदाजा आसानी से लग जाएगा।

यह भी पढ़ें- \“फिजिकल इंटीमेसी से...\“, Madhubala और Dilip Kumar को करीब लाने के लिए इस डायरेक्टर ने दी थी ऐसी सलाह
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138