कैसे रखें अपनी त्वचा का ध्यान? (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया पर स्किनकेयर ट्रेंड्स की बाढ़ सी आई हुई है। हर दिन कोई नया प्रोडक्ट, कोई नया रूटीन वायरल हो रहा है। लेकिन क्या ये ट्रेंड्स वाकई आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद हैं?
इसका सीधा जवाब है, नहीं। जल्दबाजी में इन्हें फॉलो करने से अक्सर नुकसान ही होता है। स्किन को हेल्दी रखने के लिए रोजाना के रूटीन में सुधार करना जरूरी है, लेकिन आंख बंद करके कुछ भी मानना नुकसान पहुंचा सकता है। आइए स्किन केयर से जुड़ी उन 4 आम गलतियों के बारे में जानें, जिन्हें सुधारकर आप अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आंख बंद करके सोशल मीडिया ट्रेंड फॉलो करना
सोशल मीडिया पर दिखाए गए मैजिकल रिजल्ट अक्सर फिल्टर, अच्छी लाइटिंग या पेड प्रमोशन का नतीजा होते हैं। किसी सेलिब्रिटी या इन्फ्लुएंसर का रूटीन सीधे अपनाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि हर किसी की त्वचा अलग होती है। कोई प्रोडक्ट किसी के लिए वरदान साबित हो सकता है, तो किसी और के लिए एलर्जी या ब्रेकआउट का कारण बन सकता है। बिना रिसर्च या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह के किसी भी ट्रेंड को फॉलो करने से बचें।
ट्रीटमेंट पूरी न करना
एक्ने, फंगल इन्फेक्शन या अन्य त्वचा समस्याओं के इलाज के लिए डॉक्टर जो कोर्स या दवा बताते हैं, उसे अक्सर लोग लक्षण कम होते ही बीच में ही छोड़ देते हैं। यह गलती समस्या को दोबारा और गंभीर रूप लौटा सकती है। इलाज पूरा न करने से बैक्टीरिया या फंगस पूरी तरह खत्म नहीं होते, जिससे दवा के लिए रेजिस्टेंस विकसित हो सकती है। इसलिए ट्रीटमेंट पूरी करना जरूरी है।
(AI Generated Image)
छोटी-छोटी स्किन प्रॉब्लम नजरअंदाज करना
त्वचा पर होने वाला कोई भी बदलाव, जैसे लगातार रहने वाली रूखापन, हल्की खुजली, बार-बार होने वाला मुंहासा या कोई दाग, शरीर की अंदरूनी स्थिति का संकेत हो सकता है। इन छोटी समस्याओं को नजरअंदाज करने से वे गंभीर रूप ले सकती हैं। त्वचा शरीर का सबसे बड़ा अंग है और यह अक्सर पोषण की कमी, हार्मोनल असंतुलन या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत देती है। समय रहते ध्यान देना लंबे समय में फायदेमंद रहता है।
अपनी स्किन टाइप और जरूरतों को न समझना
क्या आपकी स्किन ऑयली है, ड्राई है, सेंसिटिव है या कॉम्बिनेशन? बिना इस जानकारी के प्रोडक्ट चुनना पैसे और समय दोनों की बर्बादी है। उदाहरण के लिए, ड्राई स्किन वाले को ऑयल-कंट्रोल वाले प्रोडक्ट्स और ऑयली स्किन वाले को हैवी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साथ ही, उम्र, मौसम और लाइफस्टाइल के अनुसार त्वचा की जरूरतें बदलती रहती हैं।
यह भी पढ़ें- मेकअप की परतें भी नहीं छुपा पा रहीं डार्क सर्कल्स? तो 15 मिनट का ये \“जादू\“ आपकी आंखों को देगा नया निखार
यह भी पढ़ें- 40 की उम्र के बाद अपने मेकअप रूटीन में कर लें ये 5 बदलाव, आपको भी मिलेंगे चौंकाने वाले रिजल्ट |