search

क्यों बर्बाद हो रही है वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम? हार के बाद कप्तान ने खोल दिए बोर्ड के अंदर के राज

cy520520 2025-10-6 03:12:23 views 1305
  रोस्टन चेज ने खोली वेस्टइंडीज क्रिकेट की पोल





अहमदाबाद, रॉयटर : भारत के विरुद्ध पहले टेस्ट में शर्मनाक हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज टेस्ट कप्तान रोस्टन चेज ने टीम के लगातार गिरते प्रदर्शन के पीछे कैरेबियाई देशों की कमजोर क्रिकेट व्यवस्था, खराब वित्तीय स्थिति और आधारभूत ढांचे की कमी को जिम्मेदार ठहराया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

भारत ने अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज को महज तीन दिन में पारी और 140 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच दिल्ली में शुक्रवार से खेला जाएगा।


सिस्टम काफी कमजोर

इससे पहले वेस्टइंडीज को जुलाई में ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही घर में 3-0 से हराया था। मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने टीम की हार पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कैरेबियन में क्रिकेट सिस्टम काफी कमजोर है, खासकर ट्रेनिंग सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत पिछड़े हुए हैं। हालांकि मैं इसे बहाना नहीं बना रहा, लेकिन यह सच्चाई है कि संसाधनों की भारी कमी है। अगर हमें वित्तीय सहायता मिल सके, तो हमारे घरेलू ढांचे को मजबूत किया जा सकता हैं।



उन्होंने माना कि घरेलू परिस्थितियां टीम की तकनीकी कमजोरी बढ़ा रही हैं। वेस्टइंडीज की पिचें बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नहीं हैं। वहां गेंद रुककर आती है और खिलाड़ी लंबी पारियां नहीं खेल पाते। आउटफील्ड भी बेहद धीमी है, जिससे बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हैं। ऐसी परिस्थितियों में खिलाड़ी बड़े स्कोर की आदत नहीं डाल पाते।
प्रदर्शन रहा निराशाजनक

पिछले कुछ वर्षों में वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीसरे टेस्ट में सिर्फ 27 रन पर ढेर हो गई थी, जो उसके इतिहास की सबसे खराब प्रदर्शन में से एक था। पिछले 15 टेस्ट पारियों में वेस्टइंडीज केवल एक बार 250 से अधिक का स्कोर बना पाई है। चेज ने स्वीकार किया कि उनकी टीम टेस्ट क्रिकेट की बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं कर पा रही।



उन्होंने कहा, हम 80 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे। जब भी कोई टीम पहले बल्लेबाजी करके पूरे दिन टिक नहीं पाती, तो मैच जीतने का सवाल ही नहीं उठता। दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के पास केवल प्रतिष्ठा बचाने का मौका होगा। भारत की मजबूत गेंदबाजी और घरेलू परिस्थितियों में कैरेबियाई टीम के लिए वापसी आसान नहीं होगी।--
फ्रेंचाइजी क्रिकेट को खिलाड़ी दे रहे प्राथमिकता

जानकारों का मानना है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के पास सीमित संसाधन हैं। कैरेबियाई देशों में घरेलू टूर्नामेंट की गुणवत्ता लगातार गिर रही है। कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी आर्थिक कारणों से टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट जैसे सीपीएल, बीबीएल, आईएलटी-20 और एसए-20 में चले जाते हैं, जिससे राष्ट्रीय टीम की ताकत कमजोर पड़ती है। पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और क्लाइव लायड ने भी हाल के वर्षों में इस गिरावट पर चिंता जताई थी और सुझाव दिया था कि वेस्टइंडीज को अपने घरेलू ढांचे में भारी निवेश करना होगा, तभी टेस्ट क्रिकेट में वापसी संभव है।



यह भी पढ़ें- Shubman Gill बने भारत के नए वनडे कप्तान, Rohit-Virat को खेलना होगा घरेलू क्रिकेट; चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का बयान

यह भी पढ़ें- कपिल देव के कोच ने भांप लिया था अभिषेक शर्मा का भविष्य, 14 साल की उम्र में 140 KPH स्पीड से भी नहीं लगता था डर
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145428

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com