शंभुदयाल इंटर कालेज में गणना प्रपत्र को डिजिटाइज करते बीएलओ। जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य किया जा रहा है, जिससे कि शुद्ध मतदाता सूची तैयार हो सके। पहले इस अभियान के पहले चरण की अंतिम तारीख चार दिसंबर निर्धारित की गई थी, जिसे बाद में 11 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया था। बृहस्पतिवार को दूसरी बार इस अभियान के पहले चरण का समय बढ़ाकर अब 26 दिसंबर तक कर दिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इससे एसआईआर के कार्य में लगे जिले के तीन हजार से अधिक बीएलओ में खुशी है। बीएलओ और बीएलए के पास जिले के अनट्रेस 4.84 लाख मतदाताओं को ट्रेस करने के लिए 15 दिन का समय और मिल गया है, जिससे कि उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ सके। इसके अलावा जिले में 28,261 डुप्लीकेट वोटर, 4,08,010 मतदाता स्थायी रूप से दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं। 58,248 मतदाता अन्य श्रेणी के हैं, जिन्होंने गणना प्रपत्र जमा नहीं किया है।
जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र में कुल 28,37,991 मतदाताओं का नाम एसआईआर कार्यक्रम से पहले मतदाता सूची में दर्ज हैं। बृहस्पतिवार तक लोनी विधानसभा क्षेत्र में 64.40 प्रतिशत, मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र में 66.64 प्रतिशत, गाजियाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र में 64.60 प्रतिशत, साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में 45.88 प्रतिशत और मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 76.33 प्रतिशत मतदाताओं के फार्म डिजिटाइज किए जा चुके हैं।
पांचों विधानसभा क्षेत्र में कुल 59.40 प्रतिशत मतदाताओं के फार्म का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। एसआईआर कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार तक जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र में कुल 4,84,108 अनट्रेसेबल श्रेणी में शामिल हैं, एसआईआर के कार्य में लगे सभी बीएलओ के साथ ही राजनीतिक दलों के बीएलए की सबसे बड़ी चुनौती इन अनट्रेसेबल मतदाताओं का पता लगाने की है, जिससे कि इन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़ सके।
| विधानसभा का नाम | कुल मतदाता | अनट्रेसेबल मतदाता | | लोनी | 5,32,755 | 90,439 | | मुरादनगर | 4,59,698 | 48,272 | | साहिबाबाद | 10,42,469 | 2,22,823 |
गाजियाबाद | 4,68,304 | 85,032 | | मोदीनगर | 3,34,765 | 37,542 | | कुल | 28,37,991 | 4,84,108 |
मतदाता सूची में नहीं है नाम तो जमा करें फार्म संख्या छह
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ भट्ट ने बताया कि यदि बीएलओ के पास मौजूद मतदाता सूची में किसी मतदाता का नाम नहीं शामिल है तो मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए फार्म संख्या छह भरकर जमा कर सकते हैं, इसके साथ ही उनको एक घोषणा पत्र भी जमा करना होगा। बीएलओ द्वारा मतदाता के फार्म और घोषणा पत्र का सत्यापन करने के बाद मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा।
चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर के पहले चरण का समय अब 26 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अभियान चलाकर अनट्रेस मतदाताओं को ट्रेस करने का कार्य किया जाएगा, जिससे कि अब तक जिन मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए गणना प्रपत्र जमा नहीं किया है, उनके गणना प्रपत्र भी जमा कर उनको नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके।
-सौरभ भट्ट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।
यह भी पढ़ें- कंबोडिया के कॉल सेंटर से चाइनीज सिंडिकेट के लिए साइबर ठगी, गुरुग्राम पुलिस ने एयरपोर्ट पर दबोचा |