निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर में मशीनरी हाल का लेंटर गिरा, तीन मजदूर दबे। जागरण
संवाद सूत्र, ओरछी । मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे किनारे सराय महोरी गांव के नजदीक शनिवार देर शाम एक निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर में मशीनरी हाल का लेंटर गिर गया, जिसमें तीन मजदूर दब गए। दो मजदूरों को उसी समय बाहर निकाल लिया गया लेकिन तीसरे मजदूर को देर रात तक नहीं निकाला जा सका। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव सराय महोरी के नजदीक एक कोल्ड स्टोर का निर्माण चल रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार को चेंबर के पीछे मशीनरी हाल का लेंटर डाला जा रहा था। शाम करीब सात बजे कई मजदूर चले गए थे लेकिन वहां उस दौरान नजदीकी गांव राजटिकौली निवासी 35 वर्षीय राजवीर पुत्र नरोत्तम, 30 वर्षीय योगेश पुत्र दाताराम और 18 वर्षीय नीरज पुत्र तुलाराम काम कर रहे थे।nawada-crime,Nawada news,Nawada murder case,doctors grandson murdered,crime in Nawada,police investigation Nawada,murder investigation,Bihar crime news,Nawada police,IFS officer relative murdered,viada parisar nawada,Bihar news
खिसक गई बल्ली
उसी समय अचानक नीचे से बल्ली खिसक गई, जिसकी वजह से पूरा लेंटर नीचे गिर गया और उसमें तीनों मजदूर दब गए। इसकी सूचना पर आसपास गांव के कई लोग और थाना पुलिस भी पहुंच गई। तुरंत ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
कड़ी मशक्कत करते हुए राजवीर और योगेश को बाहर निकाल गया लेकिन नीरज को रात आठ बजे तक बाहर नहीं निकाला जा सका। इसकी सूचना पर एसडीएम, सीओ और बिसौली कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंच गई। देर रात तक मजदूर को बाहर निकालने का रेस्क्यू अभियान चलता रहा।
 |