T20 World Cup 2026: 100 रुपये में मैदान से देख पाएंगे विश्‍व कप, 7 फरवरी से होगा आगाज

cy520520 The day before yesterday 22:01 views 201
  

भारत ने जीता था पिछला विश्‍व कप।  



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को ICC मेंस टी20 विश्व कप के टिकटों की बिक्री शुरू करने की घोषणा की है। फैंस मैदान से इस मेगा इवेंट का लुत्‍फ उठा सकें, ऐसे में टिकट की कीमत काफी कम रखी गई है। 7 फरवरी से 8 मार्च तक होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

टिकटों की बिक्री आज भारतीय समयानुसार शाम 6:45 बजे से शुरू होगी। भारत के कुछ स्थानों पर इनकी शुरुआती कीमत मात्र 100 रुपये और श्रीलंका में LKR1000 (295 भारतीय रुपये) है। 20 लाख से अधिक टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
पहले दिन 3 मुकाबले होंगे

कोलंबो में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच होने वाले पहले मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। इसके बाद कोलकाता में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा। अंत में मुंबई में भारत और अमेरिका के बीच एक रोमांचक मैच खेला जाएगा।

  

  


𝗬𝗢𝗨𝗥 𝗦𝗘𝗔𝗧 𝗜𝗦 𝗪𝗔𝗜𝗧𝗜𝗡𝗚

Grab your tickets to the ICC Men\“s #T20WorldCup 2026 when sales open on 11 December at 6:45 PM IST and join fans from around the world in the stands pic.twitter.com/2pbjpYxrIk — ICC (@ICC) December 11, 2025


  
सीईओ ने बताई वजह

आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा, “टिकट बिक्री का पहला चरण अब तक के सबसे सुलभ और वैश्विक आईसीसी आयोजन को सफल बनाने की दिशा में हमारी यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2026 के लिए हमारा दृष्टिकोण स्पष्ट है, पृष्ठभूमि, भौगोलिक स्थिति या आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना प्रत्येक फैंस को विश्व स्तरीय क्रिकेट का स्टेडियम में अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलना चाहिए।

गुप्ता ने कहा, “सिर्फ 100 रुपये और श्रीलंका में LKR 1000 से शुरू होने वाले टिकटों के साथ हम अपनी रणनीति के केंद्र में सामर्थ्य को रख रहे हैं। इसका उद्देश्य सभी के लिए द्वार खोलना और लाखों लोगों को क्रिकेट के वैश्विक उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करना है।“
फैंस का उत्‍साह बढ़ा

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “सिर्फ 100 रुपये से शुरू होने वाले टिकटों के साथ, आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2026 को लेकर उत्साह कई गुना बढ़ गया है। हम एक विश्व स्तरीय मैच-दिवस अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो खेल के प्रति भारत के जुनून, आधुनिक सुविधाओं, सुगम व्यवस्था और ऊर्जा से भरपूर स्टेडियमों को दर्शाता है।“

यह भी पढ़ें- सूर्या को लगा \“ग्रहण\“: T20 World Cup 2026 से पहले भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, कप्‍तान का बल्‍ला है खामोश

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: भारत में नहीं देख पाएंगे लाइव टेलीकास्ट! JioStar भारी घाटे के बाद पीछे हटा
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.