deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Himachal: पुलिस ने बलोह टोल प्लाजा पर युवती समेत तीन लोग 40 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े, पंजाब की तरफ से आ रहे थे हिमाचल में

cy520520 2025-10-5 23:06:30 views 872

  बलोह में 40 ग्राम चिट्टे समेत पकड़े एक युवती व दो युवक।





जागरण संवाददाता, बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में गत दिनों चिट्टे की सबसे बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद अब एक युवती और युवकों को नशे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घुमारवीं पुलिस टीम ने शनिवार को बलोह प्लाज़ा के समीप नाका लगाकर 40 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पंजाब की ओर से चिट्टा लेकर आ रहे तीन आरोपितों में एक नेपाल मूल की युवती समेत तीन तस्कर शामिल हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने बलोह टोल प्लाजा के पास नाका लगाया हुआ था। नाकाबंदी के दौरान कुल्लू नंबर की टैक्सी एचपी-01-के-5677 को रोका, जिसमें दो युवक और एक युवती सवार थे। जांच के दौरान कार से चिट्टा बरामद हुआ।



गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान 28 वर्षीय राहुल भारती निवासी गांव मझखेतर डाकघर चनौल तलेली सुंदरनगर, 26 वर्षीय संदीप सिह निवासी गांव जब्बोवाल डाकघर बेगोवाल जिला कपूरथला पंजाब व 20 वर्षीय अनु सिरपाली मूल निवासी नेपाल अस्थायी पता गांव जब्बोवाल डाकघर बेगोवाल जिला कपूरथला के रूप में हुई है।
इस कारण तस्कर आ रहे पकड़ में

यहां बता दें कि बिलासपुर में पिछले एक माह से नशे की खेप पकड़ी जा रही हैं। जिसका मुख्य कारण यह है कि पुलिस प्रशासन ने नाकाबंदी के स्थान को बदला है। इससे पूर्व पुलिस गरामोड़ा के पास नाका लगाती थी, क्योंकि वह प्रदेश का एंट्री प्वाइंट है। इस नाके का नुकसान यह था कि बिलासपुर में प्रवेश के लिए गरामोड़ा के अलावा अन्य स्थान भी हैं। इसका अनुभव होने के बाद पुलिस ने जिला से बाहर जाने के लिए एकमात्र प्वाइंट बलोह टोल प्लाजा में यह नाका लगाया।


पकड़ा था 518 ग्राम चिट्टा

इसी का परिणाम है कि पुलिस ने इस नाके में पिछले एक डेढ़ माह की अवधि में करीब छह किलो से ज्यादा चरस बरामद की है। इसके अलावा पिछले सप्ताह चिट्टे की जिला में सबसे बड़ी खेप 518 ग्राम समेत पंजाब के दो युवक गिरफ्तार किए थे। इस मामले में अभी तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।


डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि थाना घुमारवीं पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो पुरुष और एक महिला से 40 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।



यह भी पढ़ें- Murder In Kangra: चैतड़ू में 35 वर्षीय युवक की हत्या, ढाबे पर हुई थी मारपीट; पुलिस ने की एक गिरफ्तारी

यह भी पढ़ें- कुल्लू दुष्कर्म मामला, एसडीएम की शिकायत पर महिला के विरुद्ध जबरन वसूली का केस हुआ दर्ज, लगाए गंभीर आरोप
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
66158