search
 Forgot password?
 Register now
search

फेकें नहीं! अपने पुराने फोन को बनाएं स्मार्ट CCTV कैमरा; बिना पैसे खर्च किए अपने घर रहेगा सेफ

cy520520 1 hour(s) ago views 537
  

पुराने फोन को सिक्योरिटी कैमरा ऐसे बनाएं। Photo- Gemini AI.



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जैसे-जैसे स्मार्टफोन ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स और बेहतर ड्यूरेबिलिटी के साथ डेवलप हो रहे हैं, बहुत से लोग अपने पुराने फोन के खराब होने से पहले ही नए डिवाइस में अपग्रेड कर लेते हैं। इससे पूरी तरह से काम करने वाले डिवाइस बिना इस्तेमाल के पड़े रहते हैं, और ड्रॉअर में जगह घेरते रहते हैं। इन पुराने स्मार्टफोन को फेंकने के बजाय, जिससे सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक कचरा बढ़ता है, उन्हें होम सिक्योरिटी कैमरे के तौर पर इस्तेमाल करने के बारे में आप सोच सकते हैं। पुराने फोन, उसके बिल्ट-इन कैमरे और एक थर्ड-पार्टी एप से, आप अपने घर की निगरानी करने, अपने बच्चों पर नजर रखने, या जब भी जरूरत हो पालतू जानवरों पर नजर रखने के लिए एक सिंपल लेकिन असरदार सिक्योरिटी सिस्टम बना सकते हैं। ये प्रोसेस काफी आसान है, जिसमें सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स की जरूरत होती है।
अपने पुराने स्मार्टफोन को सिक्योरिटी कैमरे में ऐसे बदलें:

पुराने स्मार्टफोन को सिक्योरिटी कैमरे के तौर पर इस्तेमाल करने का सबसे आम तरीका डिवाइस पर थर्ड-पार्टी सिक्योरिटी एप डाउनलोड करना और अपने मौजूदा स्मार्टफोन से मॉनिटर करना है। इसे सेट अप करना काफी आसान और सस्ता है। अपने पुराने फोन को आसानी से काम करने वाले सिक्योरिटी कैमरे में बदलने के लिए इस गाइड को फॉलो करें।
अपने पुराने स्मार्टफोन को तैयार करना

  • शुरू करने के लिए, आपको दो मोबाइल डिवाइस चाहिए: एक पुराना फोन, जिसका अब रेगुलर इस्तेमाल नहीं होता है और आपका मौजूदा स्मार्टफोन।
  • पुराने डिवाइस का इस्तेमाल कैमरे के तौर पर किया जाएगा जो इलाके पर नजर रखेगा और नया डिवाइस व्यूअर डिवाइस होगा, जिसे आप अपने साथ रखेंगे।

कैमरा एप इंस्टॉल करना

अपने डिवाइस के एप स्टोर - Google Play Store या Apple App Store से एक सिक्योरिटी कैमरा एप डाउनलोड करें। Android और iOS के लिए ऐसे बहुत सारे एप उपलब्ध हैं। सबसे असरदार पुराने फोन को सिक्योरिटी कैमरे में बदलने वाले एप्स में आमतौर पर रिमोट रिकॉर्डिंग और स्ट्रीमिंग, फुटेज को लोकल स्टोरेज में सेव करना, टू-वे ऑडियो कम्युनिकेशन और मोशन डिटेक्शन जैसी कई सुविधाएं होती हैं। जाने-माने डेवलपर्स का अच्छी रेटिंग वाला सिक्योरिटी कैमरा एप चुनें, फिर उसे पुराने फोन और अपने नए डिवाइस पर इंस्टॉल करें और एप को सेट अप करने के निर्देशों को फॉलो करके उसे इंस्टॉल करें।

  
अपने डिवाइस को पेयर करें

अपने दोनों स्मार्टफोन पर एप इंस्टॉल करने के बाद, एप लॉन्च करें और अपने अकाउंट से साइन इन करें। याद रखें, आपको दोनों डिवाइस पर एक ही अकाउंट इस्तेमाल करना होगा; नहीं तो, वे एक-दूसरे से कनेक्ट नहीं हो पाएंगे। एप में दिए गए पेयरिंग प्रोसेस को फॉलो करें। ध्यान दें कि अलग-अलग एप्स में अलग-अलग पेयरिंग मोड हो सकते हैं। पुराने फोन को कैमरा डिवाइस और अपने मौजूदा फोन को व्यूअर के तौर पर सेट करें।
सही जगह चुनें

पुराने स्मार्टफोन को अपनी पसंद की जगहों पर रखें, जैसे कि आपके एंट्रेंस, सीढ़ियों, हॉल या लिविंग रूम में। कैमरा डिवाइस को ऊंचाई पर लगाना सही रहेगा। क्योंकि, ये ज्यादा बड़े एरिया को ज्यादा साफ तरीके से कैप्चर कर सकता है, बच्चों या पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रहेगा जो गलती से इसे गिरा सकते हैं और ये बेहतर जनरल विज़िबिलिटी देता है। पक्का करें कि कैमरा (स्मार्टफोन) सही एंगल पर हो ताकि आप जिस एरिया को मॉनिटर करना चाहते हैं, उसे ज्यादा से ज्यादा कवर कर सकें। ये भी याद रखें कि कैमरा यूनिट को आपके वाई-फाई नेटवर्क की रेंज में रहना होगा और उसे लगातार पावर की जरूरत होगी। अगर आपकी चार्जिंग केबल इतनी लंबी नहीं है कि आप अपने डिवाइस को जहां चाहें वहां रख सकें और फिर भी वॉल आउटलेट तक पहुंच सके, तो आप अपने डिवाइस को चार्ज रखने के लिए पावर बैंक का इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकते हैं।
अपना सेटअप टेस्ट करना

इंस्टॉल होने के बाद, दोनों डिवाइस को टेस्ट करें ताकि यह पक्का हो सके कि सब कुछ ठीक से काम कर रहा है। कैमरा डिवाइस पर, पक्का करें कि वह पावर ऑन रहे और बिना किसी रुकावट के काम करे। अपने देखने वाले डिवाइस पर, कैमरे के लाइव फीड से कनेक्ट करें और देखें कि ये काम कर रहा है या नहीं। फिर अपनी जरूरत के हिसाब से दूसरी सेटिंग्स भी बदल लें।
रियल-टाइम मॉनिटरिंग

इस छोटे से DIY सॉल्यूशन से, अब आप अपनी प्रॉपर्टी पर नजर रख सकते हैं। वो भी बिना किसी खास सिक्योरिटी इक्विपमेंट पर बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए, जिसे सीधे आपके स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है। अगर आपके पास कई पुराने फोन हैं, तो आप उन्हें एक ही वाई-फाई नेटवर्क और अकाउंट का इस्तेमाल करके अपने घर में अलग-अलग जगहों पर सेट कर सकते हैं ताकि पूरी कवरेज मिल सके और एक पूरा होम मॉनिटरिंग सिस्टम बना सकें।

इस तरह, आप एप्स का इस्तेमाल करके एक पुराने फोन को बेसिक सिक्योरिटी कैमरे के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इसके साथ हमेशा कई बड़ी कमियां होंगी जैसे कि मौसम से सुरक्षा की कमी और सिक्योरिटी का खतरा। प्रोफेशनल सिक्योरिटी कैमरे बेहतर फीचर्स देते हैं जैसे कि वेदरप्रूफिंग, एन्क्रिप्शन, लोकल स्टोरेज, AI डिटेक्शन, और भरोसेमंद 24/7 ऑपरेशन जो उन्हें होम मॉनिटरिंग के लिए ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149181

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com