search
 Forgot password?
 Register now
search

Bharat Benz 19.5 टन क्षमता के साथ लॉन्‍च की नई बस, 53 यात्रियों के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और सुरक्षा

deltin33 2025-12-8 20:39:49 views 545
  



ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में यात्री वाहनों के साथ ही कमर्शियल वाहन सेगमेंट में भी कई वाहनों को ऑफर किया जाता है। भारत बेंज की ओर से हाल में ही कमर्शियल सेगमेंट में नई बस को लॉन्‍च किया गया है। निर्माता की ओर से किस तरह की खासियत के साथ नई बस को लॉन्‍च किया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितना दमदार इंजन दिया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लॉन्‍च हुई नई बस

Bharat Benz की ओर से बाजार में कमर्शियल सेगमेंट में नई बस को लॉन्‍च किया है। निर्माता की ओर से इस बस में कई बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन को दिया गया है।
क्‍या है खासियत

भारत बेंज की ओर से इस बस में 380 लीटर की क्षमता के ईंधन टैंक को दिया है, जिससे इसे 1300 से ज्‍यादा किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बस में 295/80 R22.5 की क्षमता के टायर, 51 यात्रियों की क्षमता के साथ ड्राइवर और को-ड्राइवर की जगह दी गई है। इस BB1924 बस की क्षमता 19.5 टन है।
कितनी है सुरक्षित

निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बस मे एंट्री रोल बार, फ्रंट और रियर में न्‍यूमेटिक सस्‍पेंशन, एबीएस, ईबीडी, पांच चरण में इलेक्‍ट्रो मैग्‍नेटिक ब्रेक, ईएससी, क्रूज कंट्रोल, ब्रेक होल्‍ड असिस्‍ट, टीएफटी डिस्‍प्‍ले जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कितना दमदार इंजन

भारत बेंज की ओर से BB1924 बस में ओएम 926 टर्बोचार्ज और इंटरकूलर इंजन दिया गया है। इस इंजन से बस को 241 हॉर्स पावर के साथ 850 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बस में छह स्‍पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
अधिकारियों ने कही यह बात डीआईसीवी के बस व्यवसाय प्रमुख  अंदमुथु पोन्नुसामी ने कहा कि  बीबी1924 अंतर-शहरी परिवहन के बारे में हमारी सोच में एक बड़ा बदलाव दर्शाता है। उन्नत सुरक्षा सुविधाओं, उद्योग-अग्रणी स्थानीयकरण और स्वामित्व की कुल लागत पर ध्यान केंद्रित करके, भारतबेंज़ अंतर-शहरी परिवहन में मूल्य और विश्वसनीयता के लिए एक मानक स्थापित करता है। मुंबई-पुणे, दिल्ली-जयपुर और चेन्नई-बैंगलोर जैसे मार्गों पर अग्रणी ऑपरेटरों के साथ हमारे व्यापक क्षेत्र परीक्षणों ने मौजूदा समाधानों की तुलना में स्वामित्व की कुल लागत में उल्लेखनीय कमी प्रदर्शित की है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
466134

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com