गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि ये हादसा गोवा के अरपोरा स्थित बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में हुआ है। वहीं हादसे के बाद इस नाइट क्लब का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो आग लगने के वक्त का बताया जा रहा है। वीडियो में लोग मस्ती के मूड में हैं और एक बैले डांसर बॉलीवुड सॉन्ग पर जमकर झूम रही है, लेकिन कुछ मिनटों बाद ये पूरा महौल हेदसे में बदल जाता है।
गोवा नाइट क्लब में हादसे का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गोवा के एक नाइट क्लब में छत से आग की लपटें उठने पर डांसर जल्दबाजी में स्टेज छोड़ते दिख रहे हैं। शनिवार देर रात लगी इस भीषण आग में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। वीडियो, किसी विज़िटर ने रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में दिखता है कि एक महिला बैंड की धुन पर बेली डांस कर रही है, तभी नॉर्थ गोवा के अरपोरा स्थित बर्च बाय रोमियो लेन क्लब की छत से आग निकलने लगती है। आग देखते ही परफॉर्मर घबरा जाते हैं और तुरंत बाहर भागते हैं। कुछ ही क्षणों में लपटें छत से फैलती हुई दिखाई देती हैं।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indigo-crisis-latest-updates-news-650-flights-cancelled-today-normal-operations-expected-by-december-10th-article-2303809.html]IndiGo crisis updates: इंडिगो संकट लगातार छठे दिन भी जारी! आज 650 फ्लाइट्स कैंसिल, 10 दिसंबर तक सामान्य होगा ऑपरेशन अपडेटेड Dec 07, 2025 पर 4:11 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/aviation-minister-ram-mohan-naidu-counters-rahul-gandhi-s-indigo-monopoly-charge-dont-make-it-political-article-2303813.html]Indigo Crisis: \“राजनीतिक रंग मत दीजिए...; राहुल गांधी के \“एकाधिकार\“ वाले आरोप पर उड्डयन मंत्री का पलटवार, इंडिगो क्राइसिस पर छिड़ा सियासी घमासान अपडेटेड Dec 07, 2025 पर 4:03 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pakistani-woman-seeks-pm-modi-help-as-husband-plans-second-marriage-in-delhi-article-2303803.html]पाकिस्तानी महिला ने लगाई पीएम मोदी से मदद की गुहार…वजह जानकर रह जाएंगे हैरान अपडेटेड Dec 07, 2025 पर 3:36 PM
25 लोगों की हुई मौत
वीडियो में बैकग्राउंड में लोग चिल्लाते हुए सुने जा सकते हैं, “आग लग गई!” पुलिस के मुताबिक, उन्हें रविवार रात करीब 12:04 बजे आग की सूचना मिली थी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस नाइट क्लब में लगी आग की मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें चार पर्यटकों और 14 स्टाफ मेंबर समेत कुल 25 लोगों की मौत हुई है। PTI के अनुसार, सीएम सावंत ने बताया कि नाइट क्लब के मालिक और जनरल मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। FIR में अभी नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
Watch the roof as the fire erupts. Final Moments before the deadly Arpora goa fire. At least 25 ppl dead. Bodies charred in the deadly fire which erupted from a suspected cylinder blast pic.twitter.com/OnCrR5eTyH — Shivan Chanana (@ShivanChanana) December 7, 2025
नॉर्थ गोवा के अरपोरा में स्थित बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब, जहां शनिवार देर रात भीषण आग लगी और कम से कम 25 लोगों की जान चली गई, उसका संचालन सौरभ लूथरा नाम का व्यक्ति करता था। इस बात की पुष्टि पहले ही HT की रिपोर्ट में की गई थी। अरपोरा गांव पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर ने बताया कि सौरभ लूथरा का ज़मीन मालिकों के साथ विवाद चल रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि लूथरा और उसके बिज़नेस पार्टनर्स के बीच भी झगड़े थे, जिसकी वजह से क्लब के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। |