LHC0088 • 2025-12-7 19:08:55 • views 696
नशा करने से रोका तो नशेडियों ने घर के बाहर खड़े वाहनों को लगाई आग (प्रतीकात्मक फोटो)
जांगरण संवाददाता, लुधियाना। महानगर के जनकपुरी में शनिवार की देर रात को नशेडियों ने घर के बाहर खड़े वाहनों को आग लगा दी। आग की चपेट में घर भी आ गया।
घर के अंदर सो रहे लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना में घर के अंदर 90 साल की बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ गई। पीड़ित अमरपाल सिंह ने बताया कि रात को लगभग अढ़ाई बजे नशेडियों ने घर के बाहर खड़े चार वाहनों को आग लगाई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। उनके परिवार के 14 सदस्य अंदर सो रहे थे, पड़ोसी फोन आने पर उन्हें भनक लगी। किसी तरह पूरे परिवार ने घर से बाहर निकल सके।
पीड़ितों का कहना है कि उनके एरिया में नशेडियों की भरमार हो चुकी है, कुछ दिन पह कुछ नशा करने वालों के रोका था। पार्षद सिमरनजीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले नशा करने वालों के पकड़ पुलिस के हवाले किया था।
यहां के हालात दिन व दिन बिगड़ रहे है। वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन से चार युवाओँ को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। |
|