deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Tata Sierra vs Hyundai Creta: दोनों में से कौन-सी कॉम्पैक्ट SUV है बेहतर?

cy520520 2 hour(s) ago views 508

  

Tata Sierra vs Hyundai Creta: कौन सी एसयूवी है बेहतर?



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। नई Tata Sierra के सभी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया गया है। इसका मुकाबला Hyundai Creta से देखने के लिए मिलेगा। इसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि आपके लिए कौन-सी बेस्ट रहेगी? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Tata Sierra vs Hyundai Creta: कीमत
कार मॉडलशुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम)अधिकतम कीमत (एक्स-शोरूम)
Tata Sierra₹11.49 लाख₹18.49 लाख
Hyundai Creta₹10.73 लाख₹20.20 लाख


Creta थोड़ी सस्ती शुरू होती है, लेकिन टॉप मॉडल में यह Sierra से महंगी है। वहीं Sierra अपनी कीमत पर ज्यादा प्रीमियम फीचर्स देने की कोशिश करती दिखती है।
Tata Sierra vs Hyundai Creta: कैबिन और फीचर्स

Tata ने Sierra का इंटीरियर अब तक का अपना सबसे प्रीमियम केबिन बताया है। पहली नजर में यह बात सही भी लगती है। Sierra में मिलने वाला ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप इसे फीचर-सेगमेंट में एक बड़ा बढ़त देता है। इसके मुकाबले Creta में डुअल-स्क्रीन सेटअप मिलता है। इसके अलावा Sierra को 19-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो Creta के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम और बड़े हैं।
Tata Sierra Hyundai Creta
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले 12.3-इंच10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
वेंट्स के साथ डुअल ज़ोन ऑटो ACवेंट्स के साथ डुअल ज़ोन ऑटो AC
वेंटिलेटेड फ्रंट सीटेंवेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
मैन्युअल एडजस्ट सह-ड्राइवर सीटबॉस मोड के साथ 8-वे एडजस्टेबल पावर्ड सह-ड्राइवर सीट
मैन्युअल बॉस मोड2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट
रियर विंडो सनशेडरियर विंडो सनशेड
एक्सटेंडेबल अंडर-थाई सपोर्ट के साथ फ्रंट सीटेंपैनोरमिक सनरूफ
पैनोरमिक सनरूफवायरलेस स्मार्टफोन चार्जर
वायरलेस स्मार्टफोन चार्जरपड्ल लैंप
पड्ल लैंपऑटो-डिमिंग IRVM
ऑटो-डिमिंग IRVMबूट लैंप
बूट लैंपइलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs
इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMsड्राइव मोड - इको, नॉर्मल और स्पोर्ट
मल्टी-ड्राइव मोडटेरेन मोड्स - सैंड, स्नो, मड
टेरेन मोड्स60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीटें
60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीटेंटाइप-C USB पोर्ट (फ्रंट और रियर)
टाइप-C USB पोर्ट (फ्रंट और रियर)पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री
पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्रीस्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट




Tata Sierra



Hyundai Creta
टचस्क्रीन 12.3-इंच10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
को-पैसेंजर मनोरंजन स्क्रीन 12.3-इंच8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम
12 स्पीकर JBL ब्लैक साउंड सिस्टम साउंडबार के साथकनेक्टेड कार टेक
कनेक्टेड कार टेकस्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्स
स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्सApple CarPlay और Android Auto
Apple CarPlay और Android AutoOTA अपडेट्स
वॉयस असिस्टेंटवॉयस असिस्टेंट
Alexa कनेक्टिविटीAlexa कनेक्टिविटी
को-पैसेंजर स्क्रीन पर गेमिंगJioSaavn म्यूजिक स्ट्रीमिंग

Tata Sierra vs Hyundai Creta: इंटीरियर

इंटीरियर में दोनों SUVs के पास कई समान फीचर्स हैं, लेकिन Sierra अपनी फीचर्स की मदद से एक कदम आगे निकल जाती है। इसमें मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, फ्रंट सीट्स के लिए एक्सटेंडेड अंडर-थाई सपोर्ट दिया गया है। इनसे Sierra के केबिन का प्रीमियम और कम्फर्ट लेवल काफी बेहतर दिखता है। जहां Sierra अपने टेक और प्रीमियम टच से प्रभावित करती है, वहीं Creta भी कुछ ऐसे फीचर्स देती है, जो रोजमर्रा की कम्फर्ट जरूरतों को बेहतर पूरा करते हैं।
Tata SierraHyundai Creta
ब्लैक / बेज डुअल-टोन केबिन थीमग्रे डुअल-टोन केबिन थीम
लेदरेट अपहोल्स्ट्रीलेदरेट अपहोल्स्ट्री
लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हीललेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंगएम्बर (नीला) एम्बिएंट लाइटिंग
एक्सटेंडेबल सनशेड के साथ ड्राइवर और पैसेंजर वैनिटी मिररपैसेंजर वैनिटी मिरर
सभी सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्टडैशबोर्ड और डोर पैड्स पर पियानो ब्लैक इंसर्ट्स
स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्टइल्युमिनेटेड ग्लवबॉक्स
फ्रंट सीट बैक पॉकेटसनग्लास होल्डर
कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्टसभी सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट
स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
फ्रंट सीट बैक पॉकेट
कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

Tata Sierra vs Hyundai Creta: डिजाइन और कलर ऑप्शंस

नई Tata Sierra का डिजाइन अपने सेगमेंट में एकदम अलग है। इसकी स्टाइलिंग में 90 के दशक वाली क्लासिक झलक आज भी देखने को मिलती है, जो इसे बाकी SUVs से अलग पहचान देती है। Sierra को छह आकर्षक कलर ऑप्शंस मिलते हैं, जिनके नाम भी भारतीय टच लिए हुए हैं।
Tata Sierra Hyundai Creta
LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्सक्वाड-बीम LED हेडलाइट्स
फुल-चौड़ाई LED टेललाइट्सकनेक्टेड LED टेललाइट्स
फुल-चौड़ाई LED DRLsLED पोजिशनिंग लैंप्स
LED अनुक्रमिक इंडिकेटर्सकनेक्टेड LED DRLs
19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्सLED सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स
फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स
ब्लैक रूफ रेल्सफ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स
फ्लश-टाइप डोर हैंडल्सरूफ रेल्स
शार्क-फिन एंटीनाबॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स
रियर स्पॉइलरबॉडी कलर्ड ORVMs
बॉडी-कलर्ड B-पिलरशार्क-फिन एंटीना
फॉक्स अल्पाइन विंडो स्टाइलिंगरेड ब्रेक कैलिपर्स (केवल नाइट एडिशन)
रियर स्पॉइलर

क्या Sierra फीचर्स की नई लीडर है?
Tata SierraHyundai Creta
मल्टीपल एयरबैग्सछह एयरबैग (स्टैंडर्ड के रूप में)
लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टमट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम
हिल-होल्ड असिस्टहिल-होल्ड असिस्ट
हिल-डिसेंट कंट्रोलहिल-डिसेंट कंट्रोल
रिमाइंडर के साथ सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्टरिमाइंडर के साथ सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट
360-डिग्री कैमरा360-डिग्री कैमरा
फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्सफ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स
रियर वाइपर और वॉशररियर वाइपर और वॉशर
रियर डिफॉगररियर डिफॉगर
ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेकऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
रियर डिस्क ब्रेकरियर डिस्क ब्रेक
ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेजISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज


जो फीचर्स अभी तक सामने आए हैं, उनके आधार पर Tata Sierra आधुनिक फीचर्स और प्रीमियम टेक अनुभव के मामले में Creta को कड़ी टक्कर देती है। ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप, बड़ा व्हील साइज और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम Sierra को एक एडवांस SUV बनाते हैं। हालांकि Creta अभी भी कुछ कम्फर्ट फीचर्स के साथ बढ़त बनाए रखती है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
130143

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.