Citizen Service Portal लांच करते डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी। सौ-एक्स
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Police Digital Service: अब आप पुलिस को अपनी शिकायत घर बैठे आनलाइन भी दर्ज करा सकते हैं। आपकी ई-शिकायत संबंधित थाने को डिजिटल माध्यम से भेजी जाएगी जिसकी जांच के बाद प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाएगी। इसके लिए बस आपको नागरिक सेवा पोर्टल (Citizen Service Portal) पर जाना होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके अलावा भी पुलिस से जुड़ी एक दर्जन से अधिक सेवाएं इसके जरिए मिलेंगी। उप मुख्यमंत्री (गृह) सम्राट चौधरी ने पुलिस मुख्यालय में शनिवार को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) के नागरिक सेवा पोर्टल को लांच किया।
तीन सुविधाएं बिना लाॅग-इन के मिलेंगी
नागरिक सेवा पोर्टल पर आमलोग दो तरह से सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। प्राथमिकी की प्रति प्राप्त करने, गोपनीय सूचना देने और कुख्यात व इनामी अपराधियों की जानकारी देने के लिए किसी तरह की लाग-इन की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्राथमिकी की प्रति पाने के लिए मोबाइल से ओटीपी सत्यापन जरूर करना होगा।
गृह मंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस का प्रयास डिजिटल माध्यम से आमलोगों को सुविधाएं देने का है। सिटीजन सर्विस पोर्टल के माध्यम से आमलोग पुलिस सत्यापन, ई-शिकायत पंजीकरण, वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण, गुम संपत्ति, खोया-पाया की रिपोर्ट आदि बिना थाना-कार्यालय जाए आनलाइन दर्ज करा सकेंगे।
आनलाइन मिलने वाली शिकायत की जांच के बाद एफआइआर भी दर्ज की जाएगी। इस मौके पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी और डीजीपी विनय कुमार समेत पुलिस मुख्यालय के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
ई-शिकायत, सत्यापन के लिए करना होगा लाग-इन
वहीं ई-शिकायत, अज्ञात व्यक्ति का विवरण, अज्ञात शव का विवरण, गिरफ्तार व्यक्ति या वांछित अपराधी का विवरण, खोई व बरामद संपत्ति की जानकारी, लापता व अपहृत व्यक्ति का विवरण, गुम या खो गई संपत्ति की रिपोर्ट, लापता व्यक्ति की रिपोर्ट, घरेलू सहायक का पूर्व चरित्र सत्यापन, चालक का पूर्व चरित्र सत्यापन, वरिष्ठ नागरिक का पंजीकरण और किरायेदार का पूर्ववर्ती सत्यापन करने के लिए लाग-इन करना होगा।
लाॅग-इन पंजीकरण की व्यवस्था भी पोर्टल पर ही है, जिसमें आपको नाम, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा जुलूस के लिए आवेदन करने का फार्म आनलाइन उपलब्ध कराया गया है।
यह नागरिक सेवा पोर्टल के माध्यम से नागरिक बिना थाना या किसी कार्यालय गए कई सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। लोग अपनी शिकायतें भी आनलाइन दर्ज कर सकेंगे। यह पोर्टल लोगों को पुलिस सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करेगा, जिससे उन्हें बार-बार पुलिस स्टेशन का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
सम्राट चौधरी, गृह मंत्री
|