जागरण संवाददाता, आजमगढ़। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्ष-2025 के तहत जिले के आठ लाख, 775 संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची सत्यापन के लिए भेजी थी।
सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद चार दिसंबर तक जिले के 22 विकास खंडों में दो लाख, 54 हजार, 299 डुप्लीकेट मतदाओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा चुके हैं।
इस कार्य में 11 ब्लाकों का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। 11 दिसंबर तक शत-प्रतिशत यह कार्य पूर्ण कर लेना है। राज्य निर्वाचन आयोेग के पोर्टल पर सत्यापन के बाद फीडिंग के आंकड़ों के अनुसार 94.7 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि 5.30 प्रतिशत लंबित है, जिससे निर्धारित समय में पूरा करना है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसआइआर के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की भी तैयारी चल रही है। जिसमें बीएलओ के माध्यम से सूची का सत्यापन कराया गया। जिसमें अब तक कुल पांच लाख, चार हजार, छह वैध मतदाता मिले हैं।
जबकि दो लाख, 54 हजार, 299 डुप्लीकेट वोटरों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। जबकि 42 हजार, 740 का मतदाता अभी लंबित हैं। क्योंकि इनके नाम अभी पोर्टल पर अपलाेड नहीं हुए हैं। इन वोटरों की सत्यापन रिपोर्ट अपलोड होने के बाद ही वैध और डुप्लीकेट मतदाताओं की सही संख्या का पता लगेगा।
11 ब्लाकों में अपलोड का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण
मतदाता सूची से डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने में जिले के 11 ब्लाक सबसे आगे हैं, जिनका शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसमें विकास खंड कोयलसा, अतरौलिया, पवई, मुहम्मदपुर, अहरौला, मार्टीनगंज, सठियांव, फूलपुर, तहबरपुर, रानी की सराय और मिर्जापुर शामिल हैं।
ब्लाकवार मतदाताओं की स्थिति
ब्लॉक वैध डुप्लीकेट लंबित
ठेकमा
23377
18609
8732
तरवा
27133
4939
16587
मेंहनगर
28730
4970
7212
लालगंज
31714
11572
3280
हरैया
22089
15410
1692
अजमतगढ़
24955
14220
161
पल्हना
14689
7623
1118
जहानागंज
19041
11628
189
कोयलसा
22250
8918
0
महराजगंज
21819
14204
1295
बिलरियागंज
17568
10444
1528
पल्हनी
26214
22408
376
मुहम्मदपुर
17166
14045
0
पवई
25016
16211
0
मार्टीनगंज
24588
6591
0
अतरौलिया
15346
5178
0
अहरौला
30233
9226
0
सठियांव
22417
12516
0
फूलपुर
25425
11256
0
तहबरपुर
26159
8831
0
रानीकीसराय
18634
13555
0
मिर्जापुर
19463
11952
0
‘‘राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जो सूची उपलब्ध कराई गई थी, उसका सत्यापन पूरा हो चुका है। सत्यापन रिपोर्ट अपलोड हो रही है। चार दिसंबर तक की सत्यापन रिपोर्ट आयोग के पोर्टल पर अपलोड हो चुकी है।
-राजाराम वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय/ नगरीय निकाय। |