cy520520 • 2025-12-5 00:47:26 • views 844
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। राजधानी में एक तेज रफ्तार थार ने लगातार दो बाइक और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी रिश्तेदार महिला गंभीर रूप से हो गई। ये घटना मंगलवार रात करीब 10:15 बजे विधानसभा के पास हुई। लाल कलर की थार को एक महिला क्रिकेटर भव्या चला रही थी। ये एक्सीडेंट ज्योतिनगर थाने से लगभग 700 मीटर दूर हुआ। एक्सीडेंट के बाद गाड़ी वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गई। बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जयपुर में हुए हादसे के CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि लाल रंग की थार पहले दो बाइकों को साइड से टक्कर मारती है और कुछ ही सेकंड बाद पीछे से एक स्कूटी को टक्कर मारती है।
एक युवक की मौत
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/putin-india-visit-pm-modi-welcomed-russian-president-kremlin-pleased-private-meeting-will-take-place-during-dinner-article-2302095.html]Putin India Visit: PM मोदी ने खुद किया पुतिन का स्वागत, क्रेमलिन भी हुआ गदगद, डिनर के दौरान होगी प्राइवेट मीटिंग अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 8:14 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/putin-india-visit-modi-putin-friendship-dates-back-25-years-when-gujarat-cm-narendra-modi-signed-agreements-with-russian-president-article-2302072.html]Putin India Visit: मोदी पुतिन का याराना 25 साल पुराना, जब गुजरात के CM नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति के साथ किए थे बड़े समझौते अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 7:42 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/around-200-to-300-flights-of-indigo-airlines-have-been-cancelled-which-led-to-chaos-among-the-passengers-watch-video-to-know-what-led-to-such-mismanagement-videoshow-2302074.html]एक नियम और लापरवाही से धड़ाधड़ फ्लाइट कैंसिल! अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 7:28 PM
एक्सीडेंट थाना साउथ की प्रभारी अंजू कुमारी के अनुसार, ये दुर्घटना मंगलवार देर रात ज्योति नगर थाना क्षेत्र में विधानसभा के पास स्थित एक अस्पताल के टी-प्वाइंट पर हुई। नटराज नगर (टोंक रोड) निवासी 23 वर्षीय पारस व्यास अपनी बुआ नंदिनी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी पर विधानसभा की ओर जा रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार थार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। हादसा इतना गंभीर था कि पारस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसकी बुआ नंदिनी के पैर में गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान थार ने आगे बढ़ते हुए एक के बाद एक कई अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल थार को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने गाड़ी की जब्त
एसीपी ट्रैफिक साउथ अमीर अहमद के अनुसार, पुलिस की जांच में पता चला कि ये गाड़ी प्रिया चौधरी के नाम पर रजिस्टर्ड है। प्रिया चौधरी के पति का कुछ समय पहले निधन हो गया था और उनकी एकमात्र बेटी भव्या चौधरी है। शुरुआती जांच में ये सामने आया कि हादसे के समय थार भव्या ही चला रही थी और वह एक क्रिकेटर है। भव्या चौधरी अंडर-19 क्रिकेटर है। उसकी मां प्रिया चौधरी जयपुर में एक क्रिकेट अकादमी संचालित करती हैं।
IndiGo Flight Cancel: क्यों थमी इंडिगो की उड़ान, धरती पर विमान, इन वजहों से फ्लाइट हो रही हैं कैंसिल! |
|