deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

हाजीपुर स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा बरामद, चार महिला समेत छह गिरफ्तार

Chikheang 2025-12-4 23:07:51 views 436

  



जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के दक्षिणी छोर पर लिफ्ट के पास से 4 अक्टूबर को गायब हुए बच्चे को जीआरपी ने बरामद कर लिया है। बच्चे की चोरी में शामिल चार महिला समेत कुल छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वहीं, इस मामले में समस्तीपुर जिले के विनगामा (वर्तमान पता-लोदीपुर, थाना-पटोरी) निवासी स्व. बच्चा यादव डॉ. अविनाश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। यह जानकारी रेल एसपी वीणा कुमारी ने मुजफ्फरपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को दी।

उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर की रात प्लेटफार्म नंबर एक के दक्षिणी छोर पर घुमंतू खानाबदोश सुमित कुमार अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ सोया हुआ था। सुबह जब उसकी नींद खुली तो, उसका एक बच्चा मोहम्मद फहीम उर्फ राजा बाबू गायब मिला। सुमित ने तुरंत जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कांड संख्या 158/2025 दर्ज हुई और बच्चों की बरामदगी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था।
सीसीटीवी और मोबाइल सीडीआर ने खोला राज

अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें एक महिला और एक पुरुष की संदिग्ध गतिविधि पहली नजर में दिखाई दी। इसके बाद डीआईयू टीम ने डंप डाटा और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर महत्वपूर्ण सुराग जुटाए।

जांच में सामने आया कि बच्चे को ले जाने वाला पुरुष बिदुपुर का अर्जुन कुमार था। उसके मोबाइल नंबर से जुड़े अन्य संपर्कों की तकनीकी जांच के बाद संदिग्ध महिला किरण देवी की भी पहचान की गई। दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जानकारी हासिल की गई। अनुसंधान के क्रम में इस कांड में सीसीटीवी का अवलोकन किया गया तो प्रथम दृष्टया इस घटना में एक पुरुष एवं एक महिला की संलिप्तता प्रकाश में आई।
साढ़े तीन लाख में हुआ था बच्चे का सौदा

किरण देवी के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने बिदुपुर निवासी सोनू कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया। सोनू के अनुसार बच्चे को समस्तीपुर निवासी अनील कुमार साह, उनकी पत्नी गुड़िया देवी और मुन्नी कुमारी के पास से बरामद किया गया। सोनू ने बताया कि शाहपुर पटोरी के डॉ. अविनाश कुमार और उनकी सहयोगी मुन्नी कुमारी के कहने पर बच्चे की खरीद-बिक्री का साढ़े तीन लाख रुपए में सौदा हुआ था।

सौदे के तहत अर्जुन को एक लाख बीस हजार रुपए दिए गए थे, जबकि सोनू को एक लाख तीस हजार रुपए मिले थे। पुलिस के अनुसार डॉ. अविनाश कुमार और उनकी सहयोगी मुन्नी कुमारी के ग्रामीण अनील कुमार साह और उनकी पत्नी गुड़िया देवी संतान विहीन थे। डॉक्टर से संपर्क कर इनके बीच सौदा तय कराया गया था। गुड़िया देवी ने यूपीआई के माध्यम से कुछ रकम डॉक्टर अविनाश को भेजी थी।
इन आरोपितों को किया गया गिरफ्तार

  • अनील कुमार साह, पिता-स्व. राजेंद्र साह, ग्राम-चकसाहो, थाना-पटोरी, जिला-समस्तीपुर
  • गुड़िया देवी, पति-अनील कुमार साह, ग्राम-चकसाहो, थाना-पटोरी, जिला-समस्तीपुर
  • मुन्नी कुमारी, पिता-कमल राम, ग्राम-चकसाहो, थाना-पटोरी, जिला-समस्तीपुर
  • अर्जुन कुमार, पिता-रंजीत कुमार राय, ग्राम-बिदुपुर, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली
  • सोनू कुमार सिंह, पिता-वशिष्ट सिंह, ग्राम-रहिमापुर, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली
  • किरण देवी पति-स्व. रामचंद चौधरी, ग्राम-चकनौर वार्ड नंबर-10, थाना-सदर, जिला-वैशाली

विशेष टीम में शामिल पदाधिकारी

  • धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष रेल थाना हाजीपुर
  • प्रगति राठौर, जीआरपी हाजीपुर, अनुसंधानकर्ता
  • पीटीसी सुषमा कुमारी, रेल थाना हाजीपुर
  • सिपाही अंजनी कुमार, रेल थाना हाजीपुर
  • सिपाही पंकज कुमार, रेल थाना हाजीपुर
  • सिपाही रंजीत कुमार, रेल थाना हाजीपुर
  • सिपाही सिमरन कुमारी, रेल थाना हाजीपुर
  • पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार, प्रभारी, डीआईयू
  • सिपाही प्रियरंजन कुमार, डीआईयू
  • निरीक्षक चंदन कुमार सिंह, रेलवे सुरक्षा बल अपराध शाखा सोनपुर
  • मरेश कुमार, अपराध शाखा सोनपुर
  • राजेश कुमार, अपराध शाखा सोनपुर
  • सुनील दत्त राय, अपराध शाखा सोनपुर
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

No related threads available.