deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Meesho IPO vs Aequs IPO किसमें होगी ज्यादा कमाई, ब्रोकरेज फर्म ने क्या दी है सलाह; निवेश करें या नहीं?

cy520520 2025-12-4 21:08:40 views 24

  



नई दिल्ली। इस समय दो आईपीओ के बारे में काफी चर्चा चल रही है। इनमें मीशो और एक्वियूज आईपीओ शामिल हैं। खास बात ये है कि ये दोनों ही ग्रे मार्केट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों की ही एंट्री प्राइमरी मार्केट में साथ में हुई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इनमें आप 5 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं। अगर आप कन्फ्यूज है कि कौन-से आईपीओ में निवेश किया जाए या कौन-से आईपीओ से आपकी बेहतर या ज्यादा कमाई हो सकती है, तो ये आर्टिकल आपकी मदद सकता है।  

सबसे पहले मीशो आईपीओ के बारे में डिटेल में बात करते हैं।  
Meesho IPO के बारे में डिटेल जानकारी
कैसा रहा कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन?
सालवित्त वर्ष 2022-23वित्त वर्ष 2023-24वित्त वर्ष 2024-25
रेवेन्यू₹5,734.5 करोड़₹7615.2 करोड़₹9389.9
प्रॉफिट आफ्टर टैक्स₹1671.9 करोड़₹327.6 करोड़3941.7
EBITDA23.01%-3.02%-2.34%

मीशो आईपीओ से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख
कब खुला3 दिसंबर
कब बंद होगा5 दिसंबर
अलॉटमेंट कब हो सकती है8 दिसंबर
लिस्टिंग कब हो सकती है10 दिसंबर

मीशो आईपीओ से जुड़ी बेसिक डिटेल्स
फेस वैल्यू1 रुपये प्रति शेयर
प्राइस बैंड105 रुपये से 111 रुपये
लॉट साइज135 शेयर्स
इश्यू साइज48,83,96,721 शेयर्स (5421.20 करोड़ रुपये )
फ्रेश इश्यू38,28,82,882 शेयर्स (4250 करोड़ रुपये)
ऑफर फॉर सेल10,55,13,839 शेयर्स (1171.20 करोड़ रुपये)


यह भी पढ़ें:-खुल गया Meesho IPO, GMP और ब्रांड देख आ रहा है लालच, ब्रोकरेज से जानें खरीदें या नहीं?
Aequs IPO के बारे में डिटेल
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कैसा रहा?
सालरेवेन्यूEBITDA
वित्तीय वर्ष 2022-23812.1 करोड़ रुपये63.1 करोड़ रुपये
वित्ती्य वर्ष 2024-25924.6 करोड़ रुपये108 करोड़ रुपये

आईपीओ से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख
तारीखडिटेल्स
कब खुला था3 दिसंबर 2025
कब बंद होगा?5 दिसंबर 2025
अलॉटमेंट कब हो सकती है?8 दिसंबर 2025
लिस्टिंग कब हो सकती है?10 दिसंबर 2025

आईपीओ के बारे में बेसिक डिटेल्स
फेस वैल्यू10 रुपये प्रति शेयर
प्राइस बैंड118 रुपये से 124 रुपये
इश्यू प्राइस कितना होगा?124 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज कितना होगा?120 शेयर्स
इश्यू साइज7,43,39,651 शेयर्स (921.81 करोड़ रुपये)
फ्रेश इश्यू5,40,32,258 शेयर्स (6,70,000 करोड़ रुपये)
ऑफर फॉर सेल2,03,07,393 शेयर्स (251.81 करोड़ रुपये)

Meesho IPO vs Aequs IPO: जीएमपी में कौन है सबसे आगे?

4 दिसंबर को ग्रे मार्केट में मीशो आईपीओ का जीएमपी 44.5 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। इसमें 40.09 फीसदी मुनाफा होने की संभावना है।  एक्वियूज आईपीओ का ग्रे मार्केट में अभी प्रीमियम 44 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। इसमें 35.48 फीसदी मुनाफा होने की उम्मीद है। हालांकि सिर्फ जीएमपी को देखते हुए हमें कभी भी निवेश नहीं करना चाहिए।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

No related threads available.

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
128792