search
 Forgot password?
 Register now
search

Panipat child murder case: खूबसूरत बच्चों को मारने की इच्छा होती है, 4 बच्चों कि हत्या के मामले में आरोपी महिला का कबूलनामा

Chikheang 2025-12-4 13:47:25 views 691
Panipat child murder case: पानीपत पुलिस एक शादी में छह साल की बच्ची की डूबकर हुई रहस्यमयी मौत की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को बच्चों की कई डरावनी हत्याओं का पता चला, जो एक महिला ने की थीं-इनमें उसका अपना छोटा बेटा भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध, 34 वर्षीय पूनम ने कबूल किया है कि उसे अपने बच्चों से भी ज्यादा खूबसूरत बच्चों की हत्या करने की इच्छा होती है, और उसने अपने बेटे की हत्या इसलिए की क्योंकि उसे डर था कि उसने उनमें से एक हत्या देख ली है। बाकी पीड़ित उसके रिश्तेदारों की बच्चियां हैं और उनकी मौत को दुर्घटना समझ लिया गया।



पूनम को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। उसका एक चार साल का बेटा भी है, और उसका पति सोनीपत के भावर गांव में किसान है। पुलिस का कहना है कि उसने हाल ही में पीड़िता विधि को बहला-फुसलाकर एक टब में पानी भरकर अपने पास लाने को कहा और फिर उसे उसमें डुबो दिया।



पानीपत के SP भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 1 दिसंबर को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि पानीपत से करीब 15 किलोमीटर दूर नौल्था गांव में एक घर के अंदर पानी से भरे टब में छह साल की बच्ची डूब गई है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/russian-president-to-visit-india-today-likely-to-discuss-defence-trade-and-su-57-fighter-jets-will-have-dinner-with-pm-modi-article-2301165.html]रूसी राष्ट्रपति आज आएंगे भारत, रक्षा, व्यापार और Su-57 फाइटर जेट्स पर हो सकती है चर्चा, पीएम मोदी के साथ करेंगे डिनर
अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 9:14 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/karnataka-government-major-decision-menstrual-leave-will-now-be-available-without-a-medical-certificate-benefiting-1-5-lakh-women-employees-article-2301065.html]कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, अब मेडिकल सर्टिफिकेट के बिना मिलेगी मेंस्ट्रुअल लीव, 1.5 लाख महिला कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 8:51 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/putin-to-begin-india-visit-today-with-pm-modi-s-private-dinner-27-hour-trip-full-schedule-article-2301013.html]Vladimir Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भारत दौरा, PM आवास, राजघाट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक ये है पूरा शेड्यूल
अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 8:25 AM

पुलिस टीम को बच्ची का शव पहली मंजिल पर एक स्टोररूम में प्लास्टिक के टब में औंधे मुंह पड़ा मिला। सिर्फ उसका सिर पानी में डूबा हुआ था। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम से घटनास्थल की जांच कराई। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों के एक बोर्ड द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में हत्या का संदेह हुआ।



बच्ची के दादा पाल सिंह की शिकायत पर इसराना थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।



भावर की ही रहने वाली विधि अपने परिवार के साथ नौल्था में एक शादी में शामिल होने आई थी। सोमवार देर रात, जब बारात रवाना हो रही थी, पाल को फोन आया कि विधि गायब है। पाल की पत्नी ओमपति और विधि की मां राखी ने घर और आस-पास की गलियों में उसकी तलाश शुरू कर दी।



तड़के, जब ओमपति पहली मंजिल पर गईं, तो उन्होंने स्टोररूम का दरवाजा बाहर से बंद पाया। दरवाजा खोलने पर, उन्होंने विधि को पानी से भरे प्लास्टिक के टब में औंधे मुंह पड़ा पाया। बच्ची के पिता उसे इसराना मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। जब अधिकारियों ने विधि की मौसी पूनम से बात की, तो उन्हें उसके बयानों में विरोधाभास नजर आया और उन्हें शक हुआ।



पूछताछ के दौरान पूनम ने न सिर्फ़ विधि की हत्या, बल्कि उससे पहले हुई तीन हत्याओं की भी बात कबूल की। ​​हत्या का तरीका एक ही था, सभी को प्लास्टिक के टब में डुबोकर मारा गया था।



पुलिस के अनुसार, 2019 में शादी के बाद, उसने 2023 में अपने पहले जन्मे बेटे शुभम की हत्या कर दी। उस समय वह तीन साल का था।



पूनम के बयान के अनुसार, उसने जनवरी 2023 में भावर स्थित अपने घर में अपनी ननद की नौ साल की बेटी इशिका को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला था। उसे डर था कि उसका बेटा सच उगल देगा, इसलिए उसने उसे भी मार डाला। परिवार का मानना ​​था कि ये मौतें दुर्घटनावश हुईं।



फिर, इसी साल अगस्त में, उसने सिवाह गांव में अपने मायके में अपनी चचेरी बहन की छह साल की बेटी जिया को भी डुबोकर मार डाला। इस मौत को भी दुर्घटनावश ही माना गया। किसी ने भी इस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं जोड़ा, यहां तक कि विधि की हत्या के समय भी नहीं।



पुलिस के मुताबिक, पूनम ने बताया कि सोमवार रात, जब ज्यादातर मेहमान बारात लेकर बाहर थे, उसने विधि को सीढ़ियां चढ़ते देखा और उसके पीछे-पीछे चली गई। उसने विधि से स्टोररूम में पानी का एक टब लाने को कहा। बच्ची ने मासूमियत से ऐसा ही किया, उसे अंदाजा नहीं था कि वह अपनी ही पानी में समा रही है। पुलिस के मुताबिक, विधि को डुबोने के बाद, पूनम ने दरवाजा बंद कर लिया और शादी के जश्न में शामिल हो गई।



यह भी पढ़ें: नोएडा में हैवानियत! बड़े बिजनेसमैन के बेटे के अपहरण की साजिश कैसे बनी कैब ड्राइवर की हत्या की वजह?
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153884

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com