टूंडला में बन रही अवैध काॅलोनी को ध्वस्त कराते अधिकारी।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। टूंडला में बन्ना रोड पर 30 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। बुकिंग कराने वालों को कॉलोनी विकसित करने का सपना दिखाया गया था।
फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण (विप्रा) सचिव ने बुधवार दोपहर लिस फोर्स के साथ बुलडोजर चलवा कर कार्यालय़ सड़क, बाउंड्री वाल, सहित अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। इससे कालोनाइजरों में खलबली मची रही।
प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद भी जिले में अवैध कालोनियों को तेजी से जाल बिछ रहा है। कालोनाइजर महंगे रेट पर प्लाट बेचकर गायब हो जाते हैं।
इसमें सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने से मकान बनाकर रहने वालों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
विप्रा सचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि टूंडला में बन्ना रोड पर कालोनाइजर मुकेश कुमार, अशोक कुमार यादव, रामनरेश प्रधान, राजीव जैन द्वारा बिना नक्शा पास कराए 30 बीघा भूमि पर कच्ची सड़क डालकर प्लाटिंग की जा रही थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नोटिस जारी करने के बाद भी नक्शा पास नहीं कराया गया। उन्होंने बताया कि वाद दायर होने के बाद विप्रा उपाध्यक्ष ने ध्वस्तीकरण के आदेश दिए दिए थे। इसके विरुद्ध कालोनाइजर ने मंडलायुक्त न्यायालय में वाद दायर किया था।
यह खारिज होने के बाद पुलिस फोर्स के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। अवैध कालोनियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। मौके पर सहायक अभियंता अकरामुद्दीन, राकेश तौमर, अवर अभियंता प्रदीप कुमार, धनेश कुमार, बेअंत सिंह आदि उपस्थित रहे। |