जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। उद्योग विहार फेस दो में जाम की समस्या को कम करने के लिए वोको बिल्डिंग से पीपल चौक तक ट्रैफिक को वन-वे किया गया। इसका ट्रायल मंगलवार से शुरू हुआ।
पहले ही दिन साइन बोर्ड न होने और जानकारी के अभाव में यातायात का दबाव डूंडाहेड़ा रोड पर बढ़ गया। सुबह और शाम के समय हैवी ट्रैफिक रहा। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभालकर यातायात का दबाव कम किया।
शंकर चौक के पास हाईवे से लगते डूंडाहेडा रोड पर इस वन-वे ट्रायल को शुरू किया गया है। यह रोड उद्योग विहार मेन रोड है।इसी सड़क पर पीपल चौक तक इसे वन-वे किया गया है। हालांकि, इसके आगे इसी रोड से उद्योग विहार फेस दो और तीन भी कनेक्टेड है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसलिए वाहन चालकों को यहां भी वनवे ट्रायल से गुजरना पड़ा। वाहन चालकों ने बताया कि ट्रायल शुरू कर दिया गया, लेकिन इसकी जानकारी सही तरीके से उन तक नहीं पहुंची, इस कारण पहले दिन समस्या हुई। साथ ही साइन बोर्ड की भी कमी खली।
एक और बात जो वाहन चालकों ने बताया कि पीपल चौक के पास रेड लाइट का समय सिर्फ 30 सेकेंड है, इसलिए यहां पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता है। इसे भी बढ़ाया जाना चाहिए।
डीसीपी ट्रैफिक डाॅ. राजेश मोहन ने बताया कि मंगलवार से ट्रैफिक ट्रायल शुरू किया गया है। सफल होने पर इसे तीन दिन बाद लागू किया जाएगा। जो कमियां हैं, उसे दूर किया जाएगा। पीपल चौक के पास रेड लाइट के समय को भी बढ़ाने के लिए कह दिया गया है।
यह भी पढ़ें- सिपाही ने पहचाना नहीं, कमरा नंबर-24 में भेजा..., डिजिटल अरेस्ट का पीड़ित बनकर गुरुग्राम थाना पहुंचे डीजीपी |