search

बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बस में लगी आग, 3 की मौत, 24 घायल

LHC0088 2025-12-2 17:47:33 views 449
Balrampur: बलरामपुर के फुलवरिया बाईपास पर मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक से हुई टक्कर के बाद एक प्राइवेट यात्री बस में आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर है। ज्यादातर यात्री नेपाली नागरिक थे जो सोनौली से दिल्ली जा रहे थे।



पुलिस के अनुसार, 45 यात्रियों को लेकर बस (UP 22 AT 0245) रात करीब 2:30 बजे गोंडा की ओर जा रही थी, तभी फुलवरिया ओवरब्रिज की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक (UP 21 DT 5237) ने चौराहे के बीचों-बीच बस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस लगभग 100 मीटर तक घसीटती हुई एक हाई-टेंशन बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर से टकरा गई।



जिसके बाद खंभा टूटकर बस पर गिर गया, जिससे भीषण शॉर्ट सर्किट हुआ। कुछ ही सेकंड में बस आग के गोले में बदल गई। आग की लपटों ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कई यात्रियों ने बचने के लिए खिड़कियां तोड़ दीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अफरा-तफरी का माहौल था क्योंकि कई लोग, जिनमें से कई बुरी तरह जल गए थे, हताश होकर बाहर कूद पड़े और अंधेरे में मदद की चीखें गूंज रही थीं। कुछ लोगों ने स्थानीय निवासियों को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे और पुलिस और दमकल की टीमों की मदद की।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/up-bride-breaks-off-wedding-within-20-minutes-of-reaching-in-laws-house-blinkit-se-tez-divorce-viral-article-2299410.html]यूपी में ‘ब्लिंकइट से तेज’ शादी तोड़ने का मामला वायरल, ससुराल पहुंचने के 20 मिनट में दुल्हन ने तोड़ी शादी
अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 1:03 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/sanchar-sathi-app-is-not-mandatory-can-be-uninstalled-from-your-phone-union-telecom-minister-jyotiraditya-scindia-clarified-article-2299365.html]\“संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, फोन से कर सकते हैं डिलीट\“ विपक्ष के बवाल के बीच केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री संधिया ने दी सफाई
अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 12:55 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/kolkata-sees-respite-from-the-sun-and-heat-but-aqi-remains-poor-masks-required-in-crowded-areas-article-2299292.html]कोलकाता में धूप और गर्मी के बीच राहत, लेकिन AQI अब भी खराब, भीड़ वाले इलाकों में मास्क जरूरी
अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 12:05 PM

दमकलकर्मियों ने 6 घंटे तक किया संघर्ष



दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए लगभग छह घंटे तक संघर्ष किया। पुलिस ने बताया कि बाद में जले हुए वाहन के अंदर से तीन शव बरामद किए गए, जिनमें से दो की हालत इतनी खराब थी कि उनकी पहचान नहीं हो सकी।



24 घायल यात्रियों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से झुलसे पांच लोगों - सरस्वती पांडेल (24), धन कुमारी (60), अनिल (16), दिवाकर न्यौपाने (42) और विष्णु माया (52) को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।



SP ने दी जानकारी



बलरामपुर के SP विकास कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि टक्कर के बाद ईंधन टैंक क्षतिग्रस्त होने के कारण आग लगी। उन्होंने कहा, “विस्तृत जांच चल रही है। बचाव अभियान तुरंत चलाया गया।“



स्थानीय लोगों ने दावा किया कि यह जगह दुर्घटना-प्रवण है और उन्होंने बार-बार एक उचित चौराहे के निर्माण की मांग की है।



बता दें कि बस के ड्राइवर और क्लीनर का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बस के जले हुए अवशेष और सड़क पर बिखरा सामान त्रासदी की भयावहता को दर्शाता है।



यह भी पढ़ें: कोलकाता में धूप और गर्मी के बीच राहत, लेकिन AQI अब भी खराब, भीड़ वाले इलाकों में मास्क जरूरी
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151165

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com