सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया बेटी के नाम का मतलब
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जुलाई में पेरेंट्स बने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘सरायाह’ रखा है। उन्होंने अपनी चार महीने की बच्ची की पहली झलक भी शेयर की। फोटो में उनके हाथ बेबी सरायाह के छोटे पैरों को धीरे से पकड़े हुए दिख रहे थे, जो व्हाईट क्रोशिया वाले मोजों में लिपटे हुए थे। पोस्ट के साथ उन्होंने सिर्फ नाम का खुलासा किया था लेकिन अब सिद्धार्थ ने अपनी बेटी के नाम का मतलब बताया है जो कि काफी खूबसूरत है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सिद्धार्थ-कियारा नहीं बताना चाहते थे बेटी का नाम
सिद्धार्थ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि, \“वह और कियारा शुरू में श्योर नहीं थे कि उन्हें अपनी बच्ची का नाम अनाउंस करना चाहिए या नहीं। सिद्धार्थ ने कहा, \“हम सोच रहे थे कि हमें अनाउंस करना चाहिए या नहीं। क्योंकि हर घर में अनाउंस करने की जरूरत नहीं होती। लेकिन फिर हमें एहसास हुआ कि चलो ठीक है, हम इसे ऑफिशियल करेंगे और उसका नाम अनाउंस करेंगे\“।
यह भी पढ़ें- 30 साल बाद अगर बने Karan-Arjun का रीमेक, कौन निभाएगा सलमान खान-शाह रुख खान का किरदार?
क्या है सरायाह नाम का मतलब?
सिद्धार्थ औरक कियारा ने बेटी की झलक दिखाते हुए उसके नाम का भी खुलासा किया था। उन्होंने अपनी बेटी का नाम दोनों के नामों को मिलाकर रखा रखा था- सरायाह। जिसमें सिद्धार्थ के नाम से \“स\“ और कियारा के नाम से \“रा या\“ लिया गया है। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आखिरकार बताया है कि उनकी बेबी सरायाह के नाम का क्या मतलब है! उन्होंने बताया कि यह हिंदी नाम नहीं है, बल्कि एक हिब्रू नाम है जिसका मतलब है ‘भगवान की राजकुमारी’ (God Of Princess)।
4 महीने की हुई \“सरायाह\“
सिद्धार्थ ने आगे बताया कि सरायाह के जन्म के बाद से जिंदगी ‘अमेजिंग’ रही है। एक्टर ने कहा, \“मुझे एहसास हुआ कि अब मैं घर का हीरो नहीं रहा। वह सुपरस्टार है। वह 4 महीने की है\“। 28 नवंबर को कियारा और सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बेटी का नाम अनाउंस किया। उन्होंने लिखा, \“हमारी दुआओं से, हमारी बाहों तक हमारा दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी, Saraayah Malhotra साराया मल्होत्रा\“। वे 15 जुलाई 2025 को सरायाह के पैरेंट्स बने।
यह भी पढ़ें- Siddharth Malhotra और Kiara Advani ने दिखाई अपनी नन्ही परी की पहली झलक, बेटी नाम के पीछे छिपी है दिलचस्प कहानी |