सोशल मीडिया पर रोज नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं, कुछ वीडियो तो लोगों को हंसाते हैं और कुछ को देखकर लोगों के मन में खौफ बैठ जाता है। राजस्थान के बानसूर के एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। राजस्थान के बानसूर में सड़क पर हुई एक हल्की टक्कर कुछ ही मिनटों में दो पुरानी दुश्मन गैंगों के बीच गोलीबारी में बदल गई। पूरा हादसा पास में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया, जिसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।
पहले गाड़ियों में हो रही थी रेस
जानकारी के अनुसार, तीन बाइक पर सवार युवक और एक महिंद्रा थार व मारुति स्विफ्ट में बैठे लोग इस झड़प में शामिल थे। चश्मदीदों का कहना है कि घटना से थोड़ी देर पहले ये गाड़ियां और बाइकें आपस में तेज रफ्तार से रेस कर रही थीं।पुलिस ने बताया कि दोनों ग्रुप पहले से एक-दूसरे के खिलाफ दुश्मनी रखते थे। NDTV रिपोर्ट के मुताबिक, CCTV फुटेज में नजर आता है कि थार और स्विफ्ट बाइक की ओर मुड़कर उन्हें सड़क से नीचे धकेलने की कोशिश करती हैं। इसके तुरंत बाद कारों से उतरकर लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। बाइकर्स ने भी जवाब में गोलियां चलाईं और कुछ समय के लिए सड़क जंग का मैदान बन गई।
VIDEO | Alwar: A violent gang war erupted in Bansur, where CCTV footage captured unidentified men in a Thar and a Swift car ramming a motorcycle and attempting to run over members of a rival group. The incident took place in broad daylight on Harsaura Road near the 132 kV power… pic.twitter.com/946xxT19n0 — Press Trust of India (@PTI_News) November 28, 2025
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/earthquake-risk-has-increased-in-61-percent-of-india-himalayan-arc-new-seismic-zone-map-released-article-2296925.html]भारत के 61% हिस्से में भूकंप का खतरा बढ़ा! नया सिस्मिक जोन मैप देख वैज्ञानिक भी दहले! अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 5:50 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/uttar-pradesh-hapur-crematorium-sensation-plastic-dummy-found-on-pyre-instead-of-body-article-2296803.html]UP News: श्मशान में लाया प्लास्टिक का शव और फिर...50 लाख की बीमा के लिए व्यापारी का खतरनाक खेल अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 4:52 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/economy/gdp-growth-indias-economy-grew-at-its-fastest-pace-in-six-quarters-in-q2-with-gdp-growth-rate-at-8-2-percent-article-2296859.html]GDP growth : Q2 में भारत की इकोनॉमी छह तिमाहियों में सबसे ज़्यादा तेजी से बढ़ी, 8.2% रही GDP ग्रोथ रेट अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 5:03 PM
CCTV में कैद हुई पूरी घटना
CCTV वीडियो में दिखता है कि महिंद्रा थार बाइक सवारों को टक्कर मारने की कोशिश करती है, जबकि उसके पीछे चल रही स्विफ्ट कार उन्हें घेरकर आगे निकलने नहीं देती। इसी दौरान भारी अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों का कहना है कि उसी समय मौके पर मौजूद एक बैंक कर्मचारी, एमपी गुर्जर, ने भी खुद को बचाने के लिए बदमाशों पर गोलियां चला दीं। गवाहों के मुताबिक, जान बचाने के लिए बाइकर्स पास के एक घर में घुस गए, जिसकी वजह से वे बड़ी चोट से बच गए। हमलावर जाते-जाते उनकी मोटरसाइकिलें तोड़कर वहां से फरार हो गए।
पुलिस का कहना है कि यह पूरी घटना किसी गैंगवार से जुड़ी लगती है। जांच टीम CCTV फुटेज खंगाल रही है और सभी आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, इस फायरिंग में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। |