Amazon Black Friday Sale में ढेरों फोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon Black Friday Sale 2025 भारत में शुरू हो गई है। इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। अगर आप नया iQOO स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो इस ऑनगोइंग सेल में हर प्राइस सेगमेंट में कई ऑप्शन्स मिल रहे हैं। आप अपने पुराने स्मार्टफोन्स को एक्सचेंज करके और भी ज्यादा डिस्काउंट पा सकते हैं। फाइनल डिस्काउंट पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर डिपेंड करेगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने कुछ लेंडर्स के साथ मिलकर उनके कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Amazon Black Friday Sale 2025 डिटेल
Amazon की ब्लैक फ्राइडे सेल 2025 में स्मार्टफोन्स पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें iQOO Z सीरीज और iQOO Neo सीरीज मॉडल भी शामिल हैं। इन हैंडसेट्स पर स्पेशल प्राइस कट्स दिए गए हैं। कंपनी का बजट मॉडल iQOO Z10x फिलहाल 12,999 रुपये में मिल रहा है, जिसकी लिस्टेड प्राइस 17,499 रुपये है। इसी तरह iQOO Neo 10 5G 30,999 रुपये में सेल में उपलब्ध है, जबकि इसकी पुरानी कीमत 36,999 रुपये थी।
Amazon, Axis Bank, HDFC Bank और Bank of Baroda कार्ड होल्डर्स को 10 परसेंट तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। शॉपर्स EMI प्लान और कूपन डिस्काउंट भी पा सकते हैं। Amazon Pay यूजर्स को स्पेशल डील्स मिल रही हैं, जबकि Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को खरीदारी पर पांच परसेंट तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। शॉपर्स प्रोडक्ट डिस्कवरी और पर्सनलाइज्ड रिकमेन्डेशन के लिए Amazon के AI-पावर्ड शॉपिंग असिस्टेंट Rufus का इस्तेमाल कर सकते हैं। बायर्स अपने पुराने स्मार्टफोन्स को एक्सचेंज करके एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। ये ऑफर लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं।
यहां हमने Amazon ब्लैक फ्राइडे सेल 2025 में उपलब्ध iQOO स्मार्टफोन्स पर मिल रही डील्स को हाइलाइट किया है। आप OnePlus और Samsung जैसे स्मार्टफोन्स की डील्स भी जाकर साइट पर चेक कर सकते हैं।
| प्रोडक्ट नेम | प्राइस | सेल प्राइस | | iQOO Z10x | 17,499 रुपये | 12,999 रुपये | | iQOO Z10R | 23,499 रुपये | 17,999 रुपये | | iQOO Neo 10R | 31,999 रुपये | 23,999 रुपये | | iQOO Z10 5G | 13,999 रुपये | 10,749 रुपये | | iQOO Z10 Lite 5G | 25,999 रुपये | 18,999 रुपये | | iQOO Neo 10 5G | 36,999 रुपये | 30,999 रुपये |
यह भी पढ़ें: Geyser Tips: सर्दियों में गीजर कब ऑन करना सही? बिजली बिल भी नहीं बढ़ेगा और गर्म पानी भी मिलेगा |