सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सहयोगी, जागरण डोईवाला (देहरादून): खेल-खेल में एक छह वर्षीय बच्चे के गले में गुब्बारा फंस गया। जिससे दम घुटने से बच्चा बेहोश हो गया। बच्चे को बेहोश देखकर माता-पिता उसको लेकर हिमालयन अस्पताल पहुंचे, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रानीपोखरी थानाध्यक्ष विकेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि गुरुवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि एक छह वर्षीय बालक की मौत हो गई है। जिस पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। जहां पर मृतक के पिता रामस्नेह की ओर से बताया गया कि उनका छह वर्षीय बालक अतुल गुब्बारा फुलाकर उसके साथ खेल रहा था।
तभी खेल- खेल में एक गुब्बारा उसके मुंह में रह गया, जो उसके सांस की नली में फंस गया। जिससे उसका दम घुट गया और वह मौके पर गिरकर बेहोश हो गया। इस वे उसके लेकर अस्पताल लाए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि डाक्टर के अनुसार, गले की नली में गुब्बारा फंसने से बच्चे का दम घुट गया। जिसके कारण यह घटना घटी है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अतुल (6 वर्ष ) पुत्र राम स्नेह हाल निवासी वीरपुर मोड बड़कोट व मूल निवासी लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। मृतक के पिता क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करते हैं।
यह भी पढ़ें- Dehradun में हाथी ने सूंड से 12 साल के बालक को स्कूटी से खींचा, फिर पटक-पटक कर मार डाला
यह भी पढ़ें- श्रीनगर गढ़वाल : पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, दहशत और भय से लोगों को मिली राहत
यह भी पढ़ें- देवप्रयाग : आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद, कई बकरियों को बना चुका था निवाला |