deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Rahul Gandhi ने कोलंबिया में की Hero, TVS और Bajaj की तारीफ, बजाज पल्सर के साथ शेयर की फोटो

cy520520 2025-10-3 23:32:42 views 652

  राहुल गांधी ने की कोलंबिया में भारत की कंपनियों की सराहना





ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में वह Bajaj Pulsar मोटरसाइकिल के सामने खड़े दिखाई दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस फोटो के शेयर करते हुए भारतीय वाहन निर्माता कंपनी Bajaj, Hero और TVS की सराहना की है। इसके साथ ही उन्होंने श में चल रही क्रोनीज्म (सत्ता संबंधी लाभ लेने की प्रवृत्ति) की आलोचना भी की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राहुल गांधी का Bajaj Pulsar के साथ फोटो


Proud to see Bajaj, Hero & TVS do so well in Colombia.

Shows Indian companies can win with innovation, not cronyism.

Great job pic.twitter.com/174HNbF58X— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2025


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में खुद को एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल के साथ पोज देते हुए शेयर किया है। इसके साथ ही लिखा है कि Bajaj, Hero और TVS कोलंबिया में इतनी सफलता हासिल करते देख गर्व महसूस हुआ। यह दिखाता है कि भारतीय कंपनियां इनोवेशन के बल पर जीत सकती हैं, न कि क्रोनीज्म के जरिए। शानदार काम।


सितंबर 2025 में Hero, TVS और Bajaj की बिक्री

  • Hero MotoCorp ने 6,87,220 यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल के मुकाबले 7.88% की बढ़ोतरी की है। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 4.8% और स्कूटरों की बिक्री 54.36% बढ़ी। घरेलू बाजार में Hero की बिक्री 5.01% बढ़ी, जबकि निर्यात में 94.84% की वृद्धि हुई।
  • TVS Motor ने 5,41,064 यूनिट की बिक्री की है, जो 12.14% की सालाना वृद्धि है। इसके अंतर्गत मोटरसाइकिलों की बिक्री 8.88% और स्कूटरों की बिक्री 17.23% बढ़ी। ई-स्कूटरों में 8.18% और तीन पहिया वाहनों में 60.15% की बढ़त देखी गई। हालांकि, स्कूटरों और निर्यात में मामूली गिरावट आई।
  • Bajaj Auto ने 9% की वृद्धि के साथ कुल 5,10,504 यूनिट की बिक्री की है। इसके दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दोनों में वृद्धि रही। घरेलू बाजार में 5% और निर्यात में 12% की वृद्धि देखने को मिली।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67708