करनाल पुलिस ने स्पा सेंटर पर की रेड। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, करनाल। सेक्टर-9 स्थित अमेरिकन स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने मालिक सहित 4 लड़कियों और 2 लड़कों को हिरासत में लिया है। पुलिस को लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने यह रेड की गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस टीम के पहुंचते ही स्पा सेंटर के अंदर का माहौल आपत्तिजनक मिला। स्पा सेंटर में चल रही गतिविधियों पर पहले भी सवाल उठते रहे थे, जिसके बाद जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। हेडक्वार्टर डीएसपी संदीप कुमार ने एक टीम गठित कर स्पा सेंटर दबिश दी थी। |