तुर्कपट्टी थाना के तारविशुनपुर गांव की है घटना। प्रतीकात्मक
संवाद सूत्र, उजारनाथ । शराब पीने को लेकर हुए घरेलू विवाद में युवक ने स्वयं चाकू से गर्दन पर वार कर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के बाद स्वजन घबरा गए। पड़ोसियों की मदद से मेडिकल कालेज अस्पताल कुशीनगर ले गये, जहां से गोरखपुर रेफर किया गया। घटना तुर्कपट्टी थाना के तारविशुनपुर गांव की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रामध्यान पांडेयकुछ दिन पूर्व नौकरी से छुट्टी पर घर आए। स्वजन के अनुसार वह लगातार शराब पीने लगे थे, जिससे उनकी मां बिंदा देवी चिंतित थीं। गुरुवार की शाम रामध्यान नशे की हालत में घर पहुंचे तो मां ने उन्हें शराब छोड़ने की नसीहत दी।
बात बढ़ने पर रामध्यान ने रसोई में रखा चाकू उठाकर अपनी गर्दन पर प्रहार कर लिया। रक्तस्राव ज्यादा होने से वह अचेत हो गए। थाना प्रभारी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि, घटना की पुलिस के पास कोई सूचना नहीं है। मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- आइआर गैंग में रजिस्टर हुआ दिल्ली तक नेटवर्क फैलाने वाला बाराबंकी का गिरोह
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में ऑपरेशन लंगड़ा से हांफे अपराधी, 15 मुठभेड़ में 41 को मिली जेल |