जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आर्यन खान निर्देशित नेटफ्लिक्स सीरीज बैड्स ऑफ बालीवुड के खिलाफ आईआरएस ऑफिसर समीर वानखेड़े के मानहानि मुकदमे का बुधवार को रेड चिलीज इंटरटेनमेंट ने दिल्ली हाई कोर्ट में विरोध किया।
समीर ने आरोप लगाया है कि उन्हें बदनाम करने वाली भूमिका में दिखाया गया है। रेड चिलीज की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील नीरज किशन कौल ने न्यायमूर्ति पुरुषेंद्र कुमार कौरव की पीठ के समक्ष कहा कि यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट के क्षेत्राधिकार का नहीं है और इसे बाम्बे हाई कोर्ट में फाइल किया जाना चाहिए था। उन्होंने समीर वानखेड़े की अंतरिम रोक की अर्जी का भी विरोध कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े बाम्बे में रहते हैं और रेड चिलीज का रजिस्टर्ड कार्यालय भी वहीं है। इसलिए मुकदमा का क्षेत्राधिकार बाम्बे हाई कोर्ट होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि शो के लाॅन्च के बाद भी समीर वानखेड़े ने इंटरव्यू देकर कहा है कि यह सब उनके लिए मजाक है। उक्त तर्कों को सुनने के बाद अदालत ने मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार के लिए स्थगित कर दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें- दिल्ली-जैसलमेर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन को मिली मंजूरी, शकूरबस्ती से शाम 5:10 पर की जाएगी रवाना