मालती चाहर के लिए क्रिकेटर्स ने की वोट अपील/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 19 जैसे-जैसे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ती जा रही है। इस सीजन में कोई चाहता है कि फरहाना भट्ट विनर बने, तो कोई गौरव खन्ना और अमाल मलिक के हाथों में ट्रॉफी देखने की चाहत रखता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अगले वीक ग्रैंड फिनाले होने वाला है, उससे पहले हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए भर-भरकर वोट्स कर रहा है। इस बीच ही दीपक चाहर की बहन मालती चाहर के लिए क्रिकेट फील्ड के 14 दिग्गज खिलाड़ियों ने वोटिंग अपील कर उन्हें फिनाले वीक में पहुंचाने की अपील की है, जिससे गेम में एक बड़ा ट्विस्ट आ सकता है। कौन हैं वो 14 खिलाड़ी, जिन्होंने मांगे मालती चाहर के लिए वोट्स, नीचे पढ़ें डिटेल्स:
इन 14 क्रिकेटर ने इंस्टा पर की वोट अपील
एक लंबे समय बाद कोई ऐसी वाइल्ड कार्ड बिग बॉस (Bigg Boss 19) के घर में आई है, जिसने फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल जैसे पक्के खिलाड़ियों की नाक में दम कर दिया है। हालांकि, 14वें हफ्ते में वह शहबाज और अशनूर के साथ सबसे कम वोट्स पाकर बॉटम में हैं, लेकिन हो सकता है कि ये बाजी बिल्कुल पलट जाए, क्योंकि उनके लिए वोट अपील करने के लिए क्रिकेट के दिग्गज खुद मैदान में उतरे हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Voting: 8 में से इस कंटेस्टेंट का टूटेगा सपना, फिनाले वीक से पहले ही होगा मुख्य द्वार से बाहर?
बीबी तक ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि, सुरेश रैना से लेकर अम्बाती रायडू, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, शिवम दूबे, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, नमन धीर, वेंकटेश अय्यर, उमरान मलिक, दीपक हूडा, खलील अहमद, रवि बिश्नोई और आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट करके मालती चाहर के लिए वोट्स अपील की है।
शो में कैसा रहा है मालती का परफॉर्मेंस?
बड़े-बड़े क्रिकेटर की वोटिंग अपील कहीं न कहीं फैंस को इन्फ्लुएंस कर मालती चाहर को बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले वीक में पहुंचा सकती है। अगर मालती चाहर के गेम की बात की जाए, तो वह पूरे सीजन लड़ाई में वॉक आउट करने के लिए काफी मशहूर रही।
हालांकि, मालती का स्ट्रेट फॉर्वड अंदाज और प्रणित मोरे (Pranit More) के साथ उनकी दोस्ती लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इतने सारे क्रिकेटर्स की वोट्स अपील के बाद वह शो में कहां तक जाती हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद ने फिनाले से पहले खोला राज, इस कंटेस्टेंट को बताया शो का विनर |